TRENDING TAGS :
पुरानी दोस्ती पर ताला? ट्रंप ने डिनर से एलन मस्क को किया किनारे, गेस्ट लिस्ट से नाम गायब
Trump Dinner Plan: ट्रंप ने टेक दिग्गजों के साथ डिनर प्लान किया, लेकिन इसमें एलन मस्क को इग्नोर कर दिया।
Trump Dinner Plan
America Dinner Plan: दुनिया की राजनीति और तकनीक जब एक ही मंच पर मिलती हैं, तो माहौल हमेशा खास हो जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार कुछ ऐसा ही किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया की नामी टेक कंपनियों के दिग्गज सीईओ को एक स्पेशल डिनर के लिए बुलाया था। यह डिनर सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि तकनीक, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आईटी उद्योग से जुड़ी चर्चाओं का बड़ा मंच भी माना गया।
दिलचस्प बात यह है कि इस डिनर पार्टी में ज्यादातर बड़े टेक लीडर्स को तो बुलाया गया, लेकिन एलन मस्क को इस लिस्ट से बाहर रखा गया। टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और ट्रंप के पुराने दोस्त मस्क पिछले दिनों से ही उनसे दूरी बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्तों में आई खटास इसकी वजह हो सकती है।
मौसम ने बदली योजना
शुरुआत में यह डिनर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में करने की प्लानिंग थी। ट्रंप ने हाल ही में वहां नए अंदाज में टेबल और कुर्सियों की सजावट करवाई थी, जो उनके फ्लोरिडा स्थित मारा-ए-लागो एस्टेट की तरह दिखती है। लेकिन वॉशिंगटन में गुरुवार को आई बारिश और खराब मौसम के कारण इस कार्यक्रम को तुरंत स्टेट डाइनिंग रूम में शिफ्ट कर दिया गया।
"भविष्य अब कल्पना नहीं रहा"
इस खास डिनर से पहले व्हाइट हाउस में एक बैठक भी हुई। यह बैठक नए Artificial Intelligence Education Task Force की थी। इसकी अध्यक्षता मेलानिया ट्रंप ने की। इस दौरान उन्होंने कहा- "रोबोट आ गए हैं। हमारा भविष्य अब साइंस फिक्शन नहीं रहा।" यानी तकनीक अब सिर्फ किताबों या फिल्मों का हिस्सा नहीं बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम पहलू भी बन चुकी है।
भारतीय सीईओ ने भी लिया हिस्सा
राष्ट्रपति ट्रंप के इस खास डिनर में दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के मुखिया शामिल हुए। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक और मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े नाम मौजूद रहें। इसके अलावा भारतीय मूल के कई सीईओ को भी न्योता दिया गया। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के विवेक रणदिवे और पैलंटिर के श्याम शंकर शामिल रहें।
इससे पहले टास्क फोर्स की बैठक में गूगल के सुंदर पिचाई, आईबीएम के अरविंद कृष्णा और Code.org के कैमरन विल्सन ने भी भाग लिया। वहीं, डिनर के मेहमानों की लिस्ट में गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल की सीईओ सफ्रा कैट्ज़, ब्लू ओरिजिन के डेविड लिम्प, स्केल एआई के एलेक्जेंडर वांग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के जेरेड इसाकमैन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!