TRENDING TAGS :
नेपाल का हाल : जनता का सब्र टूटा, पिट रहे नेता, फुंक रहा मीडिया
Nepal Political Uunrest 2025: नेपाल में जो हुआ और जो हो रहा है, उसके पीछे विदेशी एजेंसियों का हाथ होने की बातें भले की जाएं लेकिन विदेशी एजेंसियां भी शायद तभी कामयाब होती हैं जब लोहा गर्म होता है।
Nepal Political Unrest 2025 (Image Credit-Social Media)
Nepal Political Unrest 2025: सिंहासन छोड़ो, जनता आती है। नेपाल ने ये कर दिखाया है। ये भी कर दिखाया है कि घिसेपिटे नेताओं, बधिया मीडिया और भ्रष्ट राजनीतिक दलों को अनंत काल तक बर्दाश्त करने के दिन लद चुके हैं। नेपाल में जो हुआ और जो हो रहा है, उसके पीछे विदेशी एजेंसियों का हाथ होने की बातें भले की जाएं लेकिन विदेशी एजेंसियां भी शायद तभी कामयाब होती हैं जब लोहा गर्म होता है।
बहरहाल, नेपाल में प्रधानमंत्री, प्रेसिडेंट, मंत्री इस्तीफा दे कर जान बचाते हुए निकल लिए हैं। पूर्व पीएम और नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी अर्जू राणा देउबा, जो वर्तमान में देश की विदेश मंत्री हैं, जनता के हाथों पीटे गए हैं। उनके घर को तहस नहस कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर स्थित नेपाली कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय को जला दिया है, बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और गृह मंत्री रमेश लेखक के आवासों में भी आग लगा दी है।
यही नहीं, काठमांडू में नेपाल के सबसे बड़े मीडिया हाउस की इमारत को भी आग के हवाले कर दिया गया है। इस इमारत में "कांतिपुर" और "द काठमांडू पोस्ट" के प्रकाशक कांतिपुर पब्लिकेशन्स के साथ-साथ कई दफ्तर भी स्थित हैं। सेना की अपील के बावजूद प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं। फिलहाल गुस्सा फूट कर निकल रहा है।
नेपाल जैसे हालात इसके पहले इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका तथा कई अन्य देशों में देखे जा चुके हैं। साफ है कि जनता का सब्र अब बहुत नहीं रहा है, खासकर गरीब मुल्कों में। अपने आपको राजा समझने वाले नेताओं के दिन किस तरह पलटते हैं, इसका मंजर सामने है। ये बात दूसरी है कि हालात बदलें या और भी गर्त में चले जाएं इसका कोई ठिकाना नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!