TRENDING TAGS :
Pak-Afganistan युद्ध में नया मोड़! तुर्किये में होगा 'बड़ा फैसला', क्या खत्म होगी सालों पुरानी दुश्मनी
Pakistan-Afghanistan Peace Talks: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में दोहा में सफलतापूर्वक बातचीत हुई। इस बातचीत में युद्ध रोकने, स्थिरता और सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों देशों ने युद्ध पर विराम लगाया। अब अगली बैठक तुर्किये में गठित की जाएगी।
Pakistan-Afghanistan Peace Talks (photo: social meida)
Pakistan-Afghanistan Peace Talks: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तुर्किये और कतर की मध्यस्थता में सफल बातचीत हुई, जिसके बाद यह जानकारी अफगान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मोहम्मद सुहैल शाहीन ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों (अफगानिस्तान-पाक) ने इस बात पर सहमति अपनी जताई कि वे एक-दूसरे के देश में किसी भी कोई हमला या आक्रामक गतिविधि नहीं करेंगे। इसके अलावा दोनों पक्ष क्षेत्र में स्थिरता, सहयोग और आर्थिक रूप से वृद्धि के लिए भी सहमत हुए हैं।
सुहैल शाहीन ने कतर और तुर्किये द्वारा की जाने वाली कोशिशों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अगली बैठक बहुत जल्द तुर्किये में गठित की जाएगी। कतर के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान कतर के दोहा में आयोजित बातचीत के दौरान युद्धविराम पर सहमति बन गई है।
दोनों देशों के रक्षा मंत्री ने वार्ता में लिया था हिस्सा
अफगान अधिकारियों ने जानकारी दिया कि रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याकूब के नेतृत्व में काबुल प्रतिनिधिमंडल ने दोहा वार्ता में हिस्सा लिया। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने तालिबान प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के भागिदार बने। पिछले कुछ दिनों में सीमा पर हुई भयंकर झड़पों और हमलों में कई सैनिक, नागरिक और आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान का स्पष्ट कहना है कि TTP अफगानिस्तान से हमला बोल रहा है। अफगान सरकार को इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दे, पाकिस्तान ने बीते दिनों अफगानिस्तान में बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 3 अफगान क्रिकेट खिलाड़ीयों की मौत हो गयी। इसके बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में होने वाली टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया।
इससे पहले 48 घंटे का सीजफायर हुआ था
पाक सेना प्रमुख ने अफगानिस्तान को अलर्ट मोड में कहा कि उसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाने पड़ेगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच 15 अक्टूबर, बुधवार को 48 घंटे के लिए सीजफायर लागू किया गया था, जो शुक्रवार शाम 6 बजे खत्म हुआ। इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने हमला अफगानिस्तान पर हमला बोल दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


