TRENDING TAGS :
BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में पीएम मोदी का ऐलान , भारत देगा संगठन को नया दृष्टिकोण, ग्लोबल साउथ को मिलेगी प्राथमिकता
BRICS Summit: PM मोदी ने BRICS 2025 में भारत का विज़न रखते हुए ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता, तकनीकी समानता और आतंकवाद पर सख्त रुख की बात कही।
BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से एक ठोस और दूरदर्शी दृष्टिकोण पेश किया। उन्होंने कहा कि जब भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता मिलेगी तो संगठन को सहयोग और स्थायित्व के लिए नवाचार और लचीलापन के एक नए मंत्र के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स केवल एक मंच न रहकर विकासशील देशों की उम्मीदों का केंद्र बनेगा। उन्होंने इसे एक ऐसा संगठन बनाने की बात कही जो वैश्विक सहयोग, स्थायित्व और विकास को बढ़ावा देगा।
जलवायु न्याय भारत का नैतिक कर्तव्य
प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए कहा कि भारत इसे सिर्फ आंकड़ों से नहीं बल्कि अपनी परंपराओं और संस्कारों के जरिए जीता है। उन्होंने कहा कि जलवायु न्याय भारत के लिए कोई विकल्प नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि धरती का स्वास्थ्य और मानवता का स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़ा है।
हर देश को मिले तकनीक का लाभ
ब्रिक्स बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते तकनीकी विषयों पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि नई तकनीकें केवल विकसित देशों तक सीमित न रहें। साथ ही विकासशील और छोटे देशों को भी इसका समान लाभ मिले।
आतंकवाद पर सख्त रुख
प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ भारत पर नहीं, पूरी मानवता पर हमला था। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद को मदद, प्रशिक्षण या पनाह देते हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और इस मुद्दे पर दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छोटे देशों की आवाज हो बुलंद
मोदी ने वैश्विक संस्थाओं में छोटे और विकासशील देशों की भूमिका को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी देशों को बराबरी का हक और भागीदारी मिलनी चाहिए। यही भारत का संकल्प होगा जब वह ब्रिक्स की बागडोर संभालेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge