सात्विक-चिराग ने पेरिस में मलेशियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, भारत को पदक पक्का

BWF World Championship 2025:सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

Harsh Sharma
Published on: 30 Aug 2025 11:26 AM IST
सात्विक-चिराग ने पेरिस में मलेशियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, भारत को पदक पक्का
X

BWF World Championship 2025

BWF World Championship 2025: पेरिस में जारी वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 में भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। अब सात्विक-चिराग मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं और इस जीत के साथ ही भारत का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है। क्वार्टर फाइनल में भारत की जोड़ी ने मलेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी एरॉन चिया और सोह वूई यिक को 21-12, 21-19 से हराया। इस मुकाबले में उन्हें सिर्फ 43 मिनट लगे।

इससे पहले सात्विक-चिराग का मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड खास नहीं था। उनका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-11 था, यानी ज्यादातर बार मलेशियाई जोड़ी जीतती थी। लेकिन इस बार सात्विक-चिराग ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। ये जीत और भी खास इसलिए है क्योंकि पिछले साल पेरिस ओलंपिक में वही मलेशियाई जोड़ी सात्विक-चिराग की पदक की उम्मीदें तोड़ चुकी थी। इस बार भारत की जोड़ी ने उन्हें हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और देश के लिए मेडल पक्का किया।

सात्विक-चिराग ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में फिर से भारत को पदक दिलाया

यह सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दूसरा मेडल है। इससे पहले साल 2022 में उन्होंने इसी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। सात्विक-चिराग की इस जीत से भारत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लगातार मेडल जीतने की परंपरा बनाए रखी है, जो 2011 से लगातार जारी है।

क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग का दमदार प्रदर्शन

पहले गेम की शुरुआत सात्विक-चिराग ने धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने लगातार 6 प्वॉइंट्स लेकर 8-2 की बढ़त बना ली। सात्विक ने पीछे से जोरदार स्मैश लगाए, जबकि चिराग ने नेट पर आक्रामक इंटरसेप्शन किए। दोनों के आक्रामक खेल के आगे मलेशियाई जोड़ी टिक नहीं पाई और पहला गेम सात्विक-चिराग ने 21-12 से आसानी से जीत लिया।दूसरा गेम थोड़ी चुनौती भरा रहा। सात्विक-चिराग ने 11-7 की बढ़त बनाकर लग रहा था कि मैच आसानी से जीत जाएंगे। लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी की और स्कोर 19-19 तक आ गया। इस दबाव में भी सात्विक-चिराग ने संयम नहीं खोया और लगातार अटैक करते हुए गेम 21-19 से अपने नाम किया।

अब सेमीफाइनल में चीनी चुनौती

क्वार्टर फाइनल के दौरान कोच बी. सुमीत रेड्डी लगातार साइडलाइन से सात्विक-चिराग को आक्रामक बने रहने की सलाह देते रहे। मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया, जिससे साफ पता चलता है कि यह जीत उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी। अब सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी चेन बोयांग और लियू यी से भिड़ेंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!