TRENDING TAGS :
विश्व चैंपियनशिप: पीवी सिंधू ने मलेशियाई खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया
Badminton World Championships: सिंधू का शानदार प्रदर्शन, बीडब्ल्यूएफ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
Badminton World Championships
Badminton World Championships: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक बार फिर अपने खेल के जादू से देश का नाम ऊंचा किया है। बुधवार को मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना को 42 मिनट में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।
सिंधू मंगलवार को पहले दौर के मैच में बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा के खिलाफ कुछ मुश्किलों से जूझ रही थीं और लेत्शाना के विरुद्ध भी उन्हें लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत हुई। वह शुरू में मलेशियाई खिलाड़ी को दबाव में नहीं ला सकीं और पिछड़ती रहीं। पर अंत में वापसी करने में सफल रहीं। मलेशियाई खिलाड़ी को अपनी गति बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी जिससे सिंधू 7-3 के बाद 9-5 से आगे हो गईं । हालांकि बैकलाइन पर सिंधू कुछ गलतियां भी कर बैठीं पर एक नेट कॉर्ड विनर से वह 10-6 से आगे निकल गईं। इसके बाद सिंधू पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थीं। उनके स्मैश में विविधता से मलेशियाई खिलाड़ी परेशान हो गईं । पर भारतीय खिलाड़ी ने सात मैच प्वाइंट हासिल कर लिए और फिर मलेशियाई खिलाड़ी के गलत फोरहैंड से मैच जीत लिया।
इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!