TRENDING TAGS :
SCO Summit: एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर उठाई कड़ी आवाज, पुतिन संग की वार्ता
SCO Summit में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी आवाज उठाई।
SCO Summit 2025 (photo: social media)
SCO Summit 2025: 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के सभी नेताओं के साथ मिलकर इस समूह की बेहतर दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में बात-चित के साथ विचार रखना शुरू किया। आज सम्मेलन को पीएम मोदी ने संबोधित किया और विशेषतौर से आतंकवाद का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद विश्व की शांति के लिए सबसे बड़ा संकट है। हमें साइबर आतंक से निपटना होगा, आंतकवाद पर जीरो टालरेंस नीति बहुत ही आवश्यक है।
कोई भी देश आतंकवाद से सुरक्षित नहीं
अपने सम्बोधन में प्रधामंत्री मोदी ने कहा, कोई भी देश हो या नागरिक हो, कोई भी आतंकवाद के खतरे से सुरक्षित नहीं है। इसलिए भारत आतंकवाद से निपटने के लिए दृढ़ है। आतंकवाद से हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। हमने हाल ही में देखा कि किस बेरहमी से पहलगाम हमला हुआ। कठिन वक़्त में हमारे साथ खड़े रहने वाले सभी देशों का धन्यवाद।
आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में पीएम मोदी ने कहा, सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास के लोए आवश्यक होता है। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इस मार्ग में बड़ी चुनौतियां बनकर सामने खड़ी हैं। आतंकवाद केवल एक देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती है। कोई भी देश, कोई भी नागरिक, कोई भी इससे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता। इसलिए, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ मिलकर आगे आने पर बल दिया है...
'आतंकवाद से लड़ाई में सबसे आगे भारत'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी देशों को एक साथ मिलकर आगे आने पर ज़ोर दिया है। भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की। पीएम मोदी ने कहा, हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज उठाई। इसमें आपके द्वारा की गई मदद के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।
बता दे, सदस्य देशों ने 21-22 मई 2025 को नई दिल्ली में हुई 20वीं SCO थिंक टैंक मंच की बैठक को भी आवश्यक बताया। साथ ही, उन्होंने विश्व के गंभीर मामलों की भारतीय परिषद (ICWA) के अंतर्गत कार्य करने वाले SCO अध्ययन केंद्र की प्रशंसा की, जिसने सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान को बल दिया है।
पीएम मोदी और पुतिन तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर गले मिले
प्रधानमंत्री मोदी और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन चीन के तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर के गले मिले। पुतिन और पीएम मोदी ने एक-दूसरे का गले लगाकर स्वागत किया।
बता दे, इस साल का शिखर सम्मेलन 10 सदस्यीय समूह का अबतक का सबसे बड़ा आयोजन रहा है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस सहित करीब 20 विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बड़े नेताओं का स्वागत किया है।
पीएम मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता आरंभ
चीन के तियानजिन शहर में SCO समिट बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता शरू हो गयी है। यह वार्ता तियानजिन के होटल रिट्ज कार्लटन में की जा रही है। मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता ऐसे वक़्त में हो रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर गंभीर रूप से दबाव बनाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!