×

भारत-चीन के बीच बढ़ेगी दोस्ती या होगी सख्त बात? गलवान संघर्ष के बाद पहली बार China जाएंगे राजनाथ सिंह, आतंकवाद पर कड़ा संदेश तय!

Rajnath Singh China Visit: गलवान संघर्ष के बाद पहली बार चीन जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। जानिए शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में आतंकवाद, सुरक्षा और द्विपक्षीय बैठकों को लेकर ताज़ा अपडेट।

Harsh Sharma
Published on: 25 Jun 2025 11:22 AM IST
Rajnath Singh China Visit:
X

Rajnath Singh China Visit: 

Rajnath Singh China Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को चीन के किंगदाओ शहर में शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दो दिन के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने पर जोर देंगे। यह सम्मेलन चीन के पूर्वी हिस्से में स्थित शांदोंग प्रांत के किंगदाओ बंदरगाह शहर में हो रहा है, जहां क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

तनाव के बाद पहली चीन यात्रा

पूर्वी लद्दाख में मई 2020 से भारत और चीन के बीच चल रहे सैन्य तनाव के बाद यह किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की चीन की पहली यात्रा होगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, राजनाथ सिंह सम्मेलन में भारत की एससीओ के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। साथ ही, वे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भारत के नजरिए को भी सामने रखेंगे। इसके अलावा, वे आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ मिलकर और लगातार काम करने की अपील करेंगे।

चीन और रूस के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह इस सम्मेलन के दौरान एससीओ देशों के बीच व्यापार, आर्थिक सहयोग और बेहतर आपसी संपर्क की जरूरत पर भी ज़ोर दे सकते हैं। इसके साथ ही, वह चीन और रूस समेत कुछ अन्य सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

रक्षा मंत्रालय का बयान क्या कहता है?

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) को बहुत अहम मानता है, खासकर क्षेत्र में सहयोग, राजनीति, अर्थव्यवस्था और लोगों के आपसी रिश्ते मजबूत करने के लिए। मंत्रालय ने बताया कि SCO उन सिद्धांतों पर काम करता है जो सभी देशों की संप्रभुता, एकता, एक-दूसरे के मामलों में दखल न देना, आपसी सम्मान और बराबरी पर आधारित हैं।

X पर दी जानकारी

एक्स पर पोस्ट करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा,"आज, 25 जून को मैं किंगदाओ, चीन जा रहा हूं, जहां मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लूंगा।"उन्होंने आगे कहा, "इस दौरान मुझे कई देशों के रक्षा मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने का मौका मिलेगा। मैं वैश्विक शांति और सुरक्षा को लेकर भारत का दृष्टिकोण साझा करूंगा और आतंकवाद को खत्म करने के लिए मिलकर और लगातार प्रयास करने की अपील भी करूंगा।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story