SCO Summit 2025: भारत-रूस-चीन की तिकड़ी, अब दुनिया देखेगी पावर गेम

SCO Summit Latest Updates: SCO के मंच से दिखा भारत का जलवा... चीन- रूस से बढ़ी नजदीकियां

Gausiya Bano
Published on: 1 Sept 2025 8:48 AM IST
India China Russia friendship
X

 India China Russia friendship

SCO Summit Latest Updates: चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई शिखर सम्मेलन (SCO) में नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। पूरी दुनिया की निगाहें इसी बैठक पर हैं और इसमें सबसे ज्यादा चर्चा भारत, चीन और रूस की तिकड़ी की हो रही। मीडिया के सामने तीनों जोड़ी की शानदार तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें तीनों की मुलाकात काफी खास नजर आ रही है।

पीएम मोदी करेंगे संबोधित

आज 1 सितंबर को SCO के पूर्व सत्र को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसके बाद वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों नेता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ मुद्दे पर बातचीत हो सकती है।

कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी नेता एक साथ नजर आए। जिसमें तीन महाशक्तियों की मुलाकात पर दुनियाभर की निगाहें टिकीं हैं। एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपित व्लाहिमीर पुतिन मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से मिल रहे हैं। यकीनन यह तस्वीर डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ा सकती है।

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

वहीं मुलाकात के बाद पीएम मोदी के आधिकारिक अकाउंट से फोटोज भी शेयर की गई हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा गया कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। वहीं जिनपिंग के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि तियानजिन में बातचीत जारी है। SCO शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान।

भारत चीन रूस की बढ़ती दोस्ती

SCO के मंच से आई तस्वीरों से यह साफ है कि भारत, चीन और रूस की दोस्ती गहरी हो रही है। खासतौर पर भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार हो रहा। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद सीमा पर शांति बनाएं रखने और अपने रिश्तों में सुधार करने को लेकर बात कही।

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!