TRENDING TAGS :
वॉशिंगटन डीसी में ज्यूइश म्यूजियम के बाहर गोलीबारी, इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत
Jewish Museum Shooting: वॉशिंगटन डीसी में ज्यूइश म्यूजियम के बाहर गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी घटना की जांच कर रहे हैं।
Jewish Museum Shooting: वॉशिंगटन डीसी में स्थित ज्यूइश म्यूजियम के बाहर हुई गोलीबारी की घटना ने अमेरिका समेत दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। इस हमले में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब म्यूजियम के अंदर एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसका आयोजन अमेरिकी ज्यूइश समिति द्वारा किया गया था। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने पुष्टि की है कि गोलीबारी में दो इजरायली कर्मचारियों की जान गई है। उन्होंने कहा, “हम इस घटना की सक्रियता से जांच कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी सामने आती है, उसे साझा करेंगे। पीड़ितों के परिवारों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं। हम हत्यारों को कानून के कटघरे में खड़ा करेंगे।”
ज्वॉइंट टेररिज्म टास्क फोर्स इस घटना की जांच में जुटी
एफबीआई की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्क फोर्स इस घटना की जांच में जुटी है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा, “मुझे और मेरी टीम को इस शूटिंग की जानकारी दी गई है। हम एमपीडी के साथ मिलकर इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं।”
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को यहूदियों के खिलाफ एक आतंकी कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा, “यह हमला सिर्फ दो व्यक्तियों पर नहीं बल्कि पूरी यहूदी बिरादरी पर है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी।”
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही
फिलहाल, म्यूजियम और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस और संघीय एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं कि क्या यह हमला पूर्व नियोजित था या कोई व्यक्तिगत रंजिश इसके पीछे थी। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पश्चिमी देशों में यहूदियों के खिलाफ हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। अमेरिका की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge