‘आत्मसमर्पण’ हमारी डिक्शनरी में नहीं...खामेनेई का ट्रंप को करारा जवाब, कहाः सामने आ गयी अमेरिका की सच्चाई

Ayatollah Khamenei Statement: युद्ध समाप्ति के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने गुरुवार को अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में 12 दिन तक चले संघर्ष में ईरान की जीत का दावा किया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Jun 2025 6:47 PM IST (Updated on: 26 Jun 2025 7:04 PM IST)
Ayatollah Khamenei
X

Ayatollah Khamenei

Ayatollah Khamenei Statement: इजरायल और ईरान के बीच भले ही युद्ध विराम हो गया हो लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बरकरार है। युद्ध समाप्ति के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने गुरुवार को अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में 12 दिन तक चले संघर्ष में ईरान की जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरेंडर करने की चेतावनी का भी करारा जवाब दिया।

अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कड़े तेवर में कहा कि ‘आत्मसमर्पण’ शब्द हमारी डिक्शनरी में ही नहीं है। इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन तक चले संघर्ष के दौरान सुप्रीम लीडर खामेनेई एक गुप्त स्थान पर शरण लिये हुए हैं। युद्ध के दौरान इजरायल ने कई बार यह धमकी दी थी। जब तब खोमेनेई की मार नहीं दिया जाएगा। तब तक यह युद्ध जारी रहेगा। इजरायल की धमकी का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन किया था और अमेरिकी सेना ने भी ईरान पर हमला किया था।

क्या बोले खामेनेई

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा कि युद्ध के दौरान ईरान के लोगों ने एकता का बेहतर प्रदर्शन किया। संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान से “आत्मसमर्पण“ करने का आह्वान किया। खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान जैसे महान देश के लिए सरेंडर (आत्मसमर्पण) का उल्लेख ही अपमान की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गलती से एक सच्चाई उजागर कर दी। वह यह कि अमेरिकी शुरू से ही इस्लामी गणराज्य ईरान के विरूद्ध हैं।

डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया बड़ा आरोप

सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला कर अमेरिका कुछ भी महत्वपूर्ण हासिल करने में सफल नहीं हो सका। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कुछ हुआ, उसका असामान्य रूप से बढ़ा-चढ़ाकर सभी के सामने पेश किया। खामेनेई ने अमेरिका को जमकर खरी-खोटी सुनायी। उन्होंने कहा कि सुनने वाला कोई भी यह बता सकता था कि किस तरह अमेरिका ने सच्चाई को विकृत कर और चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर सभी के सामने पेश किया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के प्रमुख ठिकानों में से एक पर हमने क्षेत्र में हमला किया। उन्होंने इसे कमतर आंकने की कोशिश की। ईरान के सुप्रीम लीडर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर देश को एक बार फिर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि अमेरिकी शासन पर ईरान की जीत। अमेरिका ने सीधे युद्ध में एंट्री की क्योंकि मालूम था कि यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो ज़ायोनी शासन नष्ट हो जाएगा। ईरान ने खामेनेई ने दावा किया कि अमेरिका ने इस युद्ध से कोई उपलब्धि हासिल नहीं की।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!