TRENDING TAGS :
‘सीजफायर नहीं… ये सिर्फ विराम है मौत का!’ ईरान का ऐलान- हम अभी जिंदा हैं, इजराइल-अमेरिका को हर वार का जवाब मिलेगा
Iran warns Israel US: इजराइल और अमेरिका अगर सोच रहे हैं कि ईरान पीछे हट जाएगा तो वो मुगालते में हैं। ईरान का एलान — हम अलर्ट पर हैं, हथियार लोड हैं, और अगर दुश्मन ने फिर जरा सी भी हिमाकत की, तो अगली बार सिर्फ रॉकेट नहीं, फैसला होगा।
Iran warns Israel US: दुनिया भर में जब सबको लगा कि अब मिडिल ईस्ट में शांति लौट रही है, तभी तेहरान से एक धमाका हुआ — और ये धमाका बम का नहीं, बल्कि ईरान की सबसे ताकतवर संस्था, सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (SNSC) के बयान का था। मंगलवार की रात जब पूरी दुनिया सीजफायर की खबरों पर चैन की सांस ले रही थी, उसी वक्त ईरान ने साफ कर दिया कि ये जंग अभी खत्म नहीं हुई है। इजराइल और अमेरिका अगर सोच रहे हैं कि ईरान पीछे हट जाएगा तो वो मुगालते में हैं। ईरान का एलान — हम अलर्ट पर हैं, हथियार लोड हैं, और अगर दुश्मन ने फिर जरा सी भी हिमाकत की, तो अगली बार सिर्फ रॉकेट नहीं, फैसला होगा। तेहरान से आया ये बयान सीधे इजराइल के मुंह पर तमाचा था। वो इजराइल, जिसने पहले ही दिन सीजफायर तोड़कर फिर से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। लेकिन ईरान ने दुनिया को बता दिया कि हम न तो थके हैं, न झुके हैं और न डरेंगे। अबकी बार ईरान ने सिर्फ इजराइल ही नहीं, बल्कि सीधे अमेरिका पर हमला कर दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को ललकारा है।
ईरान ने इजरायल को दिया मुँहतोड़ जवाब
ईरान का कहना है कि उसके लोगों की एकता और सेनाओं की बहादुरी ने इस बार की लड़ाई में वो कर दिखाया है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। 12 दिन तक लगातार जंग लड़कर ईरान ने इजराइल और उसके समर्थकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ईरान का हौसला अब सातवें आसमान पर है। इस्लामी क्रांति के नेता अली खामेनेई की अगुवाई में ईरान ने कतर में अमेरिका के सबसे बड़े बेस अल-उदीद पर हमला कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। ये वही हमला था, जिसने दुनिया को दिखा दिया कि ईरान अब किसी से डरने वाला मुल्क नहीं रहा। ये वही हमला था जिसने वॉशिंगटन और तेल अवीव दोनों की नींद उड़ा दी।
ईरान ने इजरायल पर लगाए गंभीर आरोप
ईरान ने इजराइल पर सीधा आरोप लगाया कि उन्होंने पहले हमले किए, और हमने सिर्फ जवाब दिया। अब जब दुश्मन को एहसास हुआ कि ईरान हार नहीं मानेगा, तब जाकर इजराइल ने सीजफायर की गुहार लगाई। तेहरान का ये दावा पूरी दुनिया में हलचल मचा चुका है कि इस बार इजराइल पीछे हटा है, मजबूरी में नहीं — बल्कि हार मानकर। भले ही इस जंग में ईरान को जान-माल का भारी नुकसान हुआ हो, लेकिन हकीकत यही है कि ईरान ने इस युद्ध में अपनी ताकत का वो परिचय दिया है, जिसकी मिसाल मिडिल ईस्ट में बहुत कम देखने को मिलती है। अब ईरान अकेला ऐसा देश बन गया है, जिसने न सिर्फ इजराइल बल्कि अमेरिका को भी युद्ध के मैदान में चुनौती दी है।अब सवाल उठता है — क्या यह जंग यहीं खत्म हो जाएगी? ईरान का तो साफ कहना है कि अभी ये सिर्फ ‘विराम’ है, जंग का अंत नहीं। दुश्मन को समझ लेना चाहिए कि अगली बार हमला होगा तो सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि हिसाब-किताब पूरा किया जाएगा। ईरान का नया तेवर अब इस्लामिक दुनिया में उसे हीरो बना रहा है। खामेनेई की लोकप्रियता अपने चरम पर है, और तेहरान से उठते धुएं ने दुनिया को बता दिया है — ईरान जिंदा है, और दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए काफी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge