ट्रंप की एशिया यात्रा: PM मोदी, जिनपिंग और किम जोंग उन से होगी मुलाकात! क्या रूस-यूक्रेन युद्ध पर बदलेगी अमेरिकी नीति?

Trump Asia Tour: डोनाल्ड ट्रंप की आगामी एशिया यात्रा में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और किम जोंग उन से उच्च-स्तरीय मुलाकातें शामिल होंगी। क्या यह यात्रा रूस-यूक्रेन संकट और एशिया-प्रशांत रणनीति पर अमेरिकी विदेश नीति को नया रूप देगी?

Harsh Sharma
Published on: 25 Oct 2025 12:29 PM IST (Updated on: 25 Oct 2025 12:29 PM IST)
ट्रंप की एशिया यात्रा: PM मोदी, जिनपिंग और किम जोंग उन से होगी मुलाकात! क्या रूस-यूक्रेन युद्ध पर बदलेगी अमेरिकी नीति?
X

Trump Asia Tour: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह चाहते हैं कि चीन रूस के मामले में अमेरिका की मदद करे। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि रूस के मामले में चीन हमारी मदद करे। मैं चाहता हूं कि चीन हमारी भूमिका को समझे और सहयोग करे।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर तनाव बढ़ चुका है, और हाल ही में अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।

ट्रंप जल्द ही पांच दिन के एशिया दौरे पर जाने वाले हैं, जिसमें मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। यह उनके कार्यकाल का अब तक का सबसे लंबा विदेश दौरा होगा। वह 26 अक्टूबर को कुआलालंपुर में शुरू होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति ट्रंप एशिया दौरे के दौरान 29 अक्टूबर से दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

ट्रंप का शी जिनपिंग से मुलाकात का प्लान

आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी होगी। इस बैठक में ट्रंप और जिनपिंग अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों और दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करेंगे। ट्रंप ने बताया कि वह ताइवान मुद्दे और हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक नेता जिमी लाई की रिहाई पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारे पास बात करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। राष्ट्रपति शी के पास भी हमारे साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है। मुझे लगता है हमारी मुलाकात सकारात्मक रहेगी। मैं ताइवान के मुद्दे पर बात करूंगा। मैं ताइवान नहीं जाऊंगा, लेकिन इस पर चर्चा जरूर करूंगा। ताइवान के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है।

जिमी लाई कौन हैं और क्यों जेल में हैं?

जिमी लाई, हांगकांग के मशहूर प्रो-डेमोक्रेसी अखबार 'एप्पल डेली' के संस्थापक हैं, जिसे अब बंद कर दिया गया है। उन्हें बीजिंग द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के तहत हांगकांग में जेल की सजा दी गई है। ट्रंप ने कहा कि वह इस मुद्दे को भी शी जिनपिंग के सामने उठाएंगे और इस पर चर्चा करेंगे।

किम जोंग उन से मुलाकात के लिए तैयार ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वह अपने एशिया दौरे के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं 100% तैयार हूं। मेरी किम जोंग उन से अच्छी समझ है, और अगर मौका मिला, तो मैं उनसे मिलने के लिए तैयार हूं।" ट्रंप का यह एशिया दौरा अमेरिकी नीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह यात्रा अमेरिकी इंडो-पैसिफिक रणनीति को नई दिशा दे सकती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!