TRENDING TAGS :
मैंने रुकवाया भारत-Pak का युद्ध...वरना छिड़ जाता परमाणु युद्ध! दुनिया के सबसे 'ताकतवर' नेता का दावा
Trump India Pakistan war claim: ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर कराने का क्रेडिट खुद को दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि 'शुल्क लगाने की धमकी' ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध रोकने के लिए मजबूर किया।
Trump India Pakistan war claim (photo: social media)
Trump India Pakistan war claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच 'सीज़फायर' का दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुई भयंकर गोलीबारी में 7 विमान तबाह कर गिराए गए, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस देश के थे। बीते रविवार को ‘फॉक्स’ न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया कि 'शुल्क लगाने की धमकी' के कारण ही भारत और पाकिस्तान को युद्ध रोकने के लिए मजबूर किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट कहा, 'टैरिफ की धमकी ने दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों भारत और पाकिस्तान को युद्ध से रुकने पर मजबूर किया। वे भयंकर युद्ध कर रहे थे, जिसमें कि 7 विमान मार गिराए गए, यह बेहद बड़ी बात है। यदि इसे न रोका जाता तो आगे शायद दोनों के बीच परमाणु युद्ध हो सकता था।'
ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लाखों लोगों की जान बचाने के लिए उनकी खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ने ऐसा करके लाखों लोगों की जान बचाई है।'
इस कारण रुका युद्ध...
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर 200 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने की धमकी दी थी, जिस कारण उन्हें युद्ध मजबूरन रोकना पड़ा। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा, “हम 200 प्रतिशत शुल्क लागू करने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए सौदा करना असंभव हो जाएगा और हम आपके साथ व्यापार नहीं करेंगे।'
ट्रंप ने कहा, '24 घंटे बाद, मैंने दोनों देशों के बीच सीज़फायर करवा दिया।' ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान 'पूर्ण व तत्काल' संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। तब से उन्होंने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में बड़ा योदान दिया।
भारत ने सिरे से खारिज किया है अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा
भारत ने शुरू से यह निरंतर कहता आ रहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधी बातचीत के बाद हुई थी। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पलटवार में 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था जिसके लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया था। बता दे, पहलगाम हमले में 26 मासूम हिन्दुओं की मौत हुई थी। इसके ठीक चार दिन तक हुई झड़पों के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर सहमति बनी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!