TRENDING TAGS :
वॉशिंगटन डीसी में लगी ट्रंप और एपस्टीन की मूर्तियां, वैश्विक राजनीति में मचा भारी तूफान
वॉशिंगटन डीसी में ट्रंप और यौन अपराधी एपस्टीन की 12 फीट ऊंची मूर्तियां लगाई गई हैं, जिसमें दोनों को मुस्कुराते हुए दिखाया गया है। इस मूर्ति के लगाने के बाद से ट्रम्प एपस्टीन के इस सीक्रेट हैंडशेक की चर्चा काफ़ी तेज हो चुकी है।
trump epstein statue washington art controversy
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन की मूर्तियां लगी मिलीं हैं। इनकी ऊंचाई 12 फीट है। दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे, एक टांग पर खड़े होकर एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए दिखाया गया है। ये कलाकारी 'सीक्रेट हैंडशेक प्रोजेक्ट' नाम के एक छोटे से आर्ट ग्रुप ने की है। मूर्ति के बेस को मार्बल जैसा दिखाने के लिए पेंट किया गया, जिसमें तीन पट्टियां लगी हैं। दो पट्टियों पर एक कथित बर्थडे लेटर लिखे हैं, जो ट्रंप ने एपस्टीन को लिखा था। हाउस ओवरसाइट कमेटी ने इस महीने ये लेटर सार्वजनिक किया है। इस लेटर में कथित तौर पर एक महिला की हाथ से बनी नग्न तस्वीर है। इसमें यह भी लिखा है कि ट्रंप और एपस्टीन के बीच "कुछ चीजें कॉमन थीं" और “पहेलियां कभी पुरानी नहीं होतीं।” हालांकि ट्रंप ने इस लेटर को फर्जी बताया है और कहा है कि "कोई असली लेटर या ड्रॉइंग है ही नहीं"। उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मुकदमा भी दायर किया है, जिसने इस खबर को सबसे पहले छापा था।
मूर्ति के नीचे एक पट्टी पर लिखा है,
"हम राष्ट्रपति डॉनल्ड जे ट्रंप और उनके 'करीबी दोस्त' जेफ्री एपस्टीन के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का जश्न मनाते हैं।" वहीं दूसरी पट्टी पर दो हाथों को ‘दिल’ बनाते हुए दिखाया गया है और ऊपर लिखा है, "फ्रेंडशिप मंथ"। नेशनल मॉल पर बनी ट्रंप और एपस्टीन की मूर्तियों को वाशिंगटन मॉन्यूमेंट की तरफ चलते हुए दिखाया गया है। ये मूर्तियां ऐसे समय में सामने आई हैं, जब एपस्टीन फाइल्स पर मीडिया का ध्यान होने के साथ-साथ दोनों के संबंधों की जांच भी जारी है।
सीक्रेट हैंडशेक प्रोजेक्ट ने बयान में कहा,
"हम कुछ आम लोगों का एक ग्रुप हैं जो आर्ट, व्यंग्य और ह्यूमर के जरिए सोशल मैसेज देना चाहते हैं और लोगों के बीच राजनीतिक बातचीत को बढ़ावा देना चाहते हैं।" इसके साथ ही ट्रंप और एपस्टीन की 1990 और 2000 के शुरुआती सालों की कई पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों कई पार्टियों में साथ नजर आए हैं, यहां तक कि ट्रंप की शादी में भी ट्रंप और एपस्टीन शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!