×

ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ से मारा तगड़ा झटका! फेंटानिल और व्यापार घाटे को बताया कारण

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामानों पर 35% आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने इसे फेंटानिल संकट और व्यापार घाटे का जवाब बताया, साथ ही कनाडाई कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन का प्रस्ताव भी दिया।

Harsh Sharma
Published on: 11 July 2025 8:02 AM IST
Trump hits a big blow on Canada with 35% tariff Fentanyl and trade deficit cited reason
X

Trump hits a big blow on Canada with 35% tariff Fentanyl and trade deficit cited reason

Canada, 35% Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए कनाडा से आने वाले सामानों पर 35% का भारी टैक्स लगाने का ऐलान किया है। यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर लगेगा। ट्रंप ने इसे कनाडा की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई और अनुचित व्यापारिक व्यवहार का जवाब बताया है।

ट्रंप ने अपने आधिकारिक पत्र में कहा कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में सफल नहीं रहा है। उन्होंने इसे अमेरिकी समाज के लिए बड़ा खतरा बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को पहले प्राथमिकता दे। ट्रंप ने लिखा, "जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने पहले भी टैरिफ लगाए थे ताकि देश में फैल रहे फेंटानिल संकट को रोका जा सके। यह संकट कनाडा की नाकामी के कारण और भी बढ़ा है ।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई कनाडाई कंपनी इस शुल्क से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिए सामान भेजती है , तो उस पर भी यह टैक्स लागू होगा। ट्रंप ने साफ कहा कि अगर कनाडा अमेरिका के इस टैरिफ का जवाब अपने उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर देता है, तो अमेरिका भी उसकी प्रतिक्रिया के मुताबिक और ज्यादा टैरिफ लगाएगा। उन्होंने लिखा, "अगर आप किसी कारण से टैरिफ बढ़ाते हैं, तो हम उस प्रतिशत के बराबर 35% में जोड़ देंगे।"

डेयरी पर भी हमला

कनाडा की डेयरी नीतियों पर हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि कनाडा अमेरिकी डेयरी किसानों पर 400% तक आयात शुल्क लगाता है। इसके कारण अमेरिका को भारी व्यापार घाटा उठाना पड़ता है, और यह अब राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन चुका है। उन्होंने लिखा, "कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर बहुत बड़ा टैक्स लगाता है, जबकि हमारे किसानों को वहां अपना उत्पाद बेचने का मौका ही नहीं मिलता।"

कंपनियों को अमेरिका आने का प्रस्ताव

इस फैसले के साथ ट्रंप ने कनाडा की कंपनियों को अमेरिका में अपनी फैक्ट्रियां लगाने का भी प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में व्यापार शुरू करने वाली कंपनियों को जल्दी और आसानी से मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने लिखा, "अगर कोई कनाडाई कंपनी अमेरिका में उत्पादन करना चाहती है, तो हम उन्हें सारी मंजूरियां कुछ हफ्तों में दे देंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story