TRENDING TAGS :
मिस्टर ट्रंप, अब बर्दाश्त नहीं! रूस से तेल खरीदने वालों पर फिर लटकी 'टैरिफ' की तलवार, भारत को लेकर..
Trump Tariff Ultimatum: रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर ट्रंप का आया ताजा बयान
Trump Tariff Ultimatum
Trump Tariff Ultimatum: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल रूस से तेल खरीदने वालों पर भारी भरकम टैरिफ लगाया हुआ है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप इन देशों पर और टैरिफ लगा सकते हैं। इसका संकेत खुद ट्रंप ने दिया है। उन्होंने US ओपन फाइनल में जाते समय व्हाइट हाउस के बाहर कहा कि इसके लिए मैं तैयार हूं।
ट्रंप का बयान बना चर्चा का विषय
ट्रंप से व्हाइट हाउस के बाहर पूछा गया कि क्या वह रूस और उसके तेल खरीदारों पर एक बार फिर कोई रोक या प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच रहे हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि हां मैं इसके लिए रेडी हूं। इसके बाद वो वहां से चले गए। ट्रंप का यह छोटा सा जवाब अब चर्चा का विषय बन गया। लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
ट्रंप के इस बयान के एक दिन पहले ही अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भी रूस पर दबाव बढ़ाने और रूस से तेल खरीदने वालों पर टैरिफ बढ़ाने पर बयान दिए थे। इसके बाद से अफवाहों का बाजार और तेज हो गया और लोग ट्रंप के बयान को हर एंगल से देख रहे हैं।
क्या भारत पर और लगेगा टैरिफ?
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह आ रहा है कि क्या अमेरिका एक बार फिर भारत पर भी टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है या नहीं। अभी तक ट्रंप ने पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके बाद रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के तौर पर अमेरिका ने अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, यानी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत। ऐसे में ट्रंप के इस ताजा बयान से फिर खलबली मच गई कि क्या तीसरे बार और ट्रंप भारत पर टैरिफ लगा सकते हैं। फिलहाल इसकी संभावना कम दिख रही है।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान प्रधानमंत्री और एक अच्छा दोस्त बताया। इस ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने भी लिखा कि ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका समर्थन करता हूं।
दोनों नेताओं के इन ट्वीट्स से अमेरिका और भारत के बीच आई दूरियां धीरे-धीरे कम होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। ऐसे में अब अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की संभावना कम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!