TRENDING TAGS :
फिर हिल गयी धरती! तुर्किये में भूकंप के जबरदस्त झटके, लोगों में दहशत का माहौल
Turkey earthquake 2025: पश्चिमी तुर्किये में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे सिंदिरगी शहर में दहशत फैल गई।
Turkey earthquake 2025: सोमवार की रात पश्चिमी तुर्किये में धरती ने एक बार फिर भयावह करवट ली। अचानक आए 6.1 तीव्रता के भूकंप ने बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में लोगों को झकझोर दिया। आधी रात को धरती के हिलने से लोग घरों से बाहर भागे, किसी के हाथ में बच्चा था, तो कोई बड़ों को संभाल रहा था। कुछ ही सेकंड में पूरा इलाका दहशत और अफरा-तफरी में बदल गया।
रात 10.48 बजे आई बड़ी तबाही की दस्तक
तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 48 मिनट पर भूकंप आया। इसकी गहराई मात्र 6 किलोमीटर थी, यानी झटके बेहद तेज और पास से महसूस हुए। धरती के कांपने की आवाज के साथ पुरानी इमारतें थरथरा उठीं, खिड़कियों के शीशे चटक गए और सड़कों पर चीख-पुकार मच गई। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था, लेकिन इसके झटके इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इजमिर जैसे बड़े शहरों तक महसूस किए गए।
तीन इमारतें ढहीं, घबराहट में लोग घायल
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन इमारतें और एक दो मंज़िला दुकान ढह गई है। राहत की बात यह रही कि ये इमारतें पहले से खाली थीं, क्योंकि इन्हें पहले आए भूकंप में नुकसान पहुंचा था। हालांकि, घबराहट में गिरने और दौड़ने से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुले आसमान के नीचे गुजरी रात
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर अभी भी कायम है। कई परिवार अपने घरों में लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और पूरी रात सड़कों, पार्कों और गाड़ियों में गुजार दी। हवा में ठंड थी, लेकिन भूकंप के डर से कोई अंदर नहीं गया। रिपोर्ट बताती है कि पूरे इलाके में बिजली कुछ समय के लिए ठप रही, जिससे दहशत और बढ़ गई। राहत दल अब इमारतों की जांच में जुटे हैं कि कहीं कोई और खतरा तो नहीं मंडरा रहा।
सिंदिरगी की धरती बार-बार क्यों कांप रही है?
यह पहली बार नहीं है जब सिंदिरगी थर्राया हो। अगस्त महीने में भी इसी इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए थे। तब से लेकर अब तक यहां छोटे-छोटे झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग लगातार तनाव में हैं।
तुर्किये की धरती दुनिया की सबसे सक्रिय भूकंपीय दरारों में से एक पर स्थित है। 2023 का 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है, जिसने 53,000 से ज्यादा जानें ली थीं और 11 प्रांतों को खंडहर बना दिया था। उस हादसे में सीरिया में भी लगभग 6,000 लोगों की मौत हुई थी।
हालांकि इस बार बड़ी तबाही नहीं हुई, फिर भी लोगों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा है। भूकंप के झटके अब कम हो चुके हैं, लेकिन धरती के फिर से कांपने का खौफ सबके दिलों में बैठ गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



