TRENDING TAGS :
Typhoon Bualoi: इस देश में बुआलोई तूफान से मची घनघोर तबाही, 11 लोगों की मौत, हालात हुये बेकाबू
Typhoon Bualoi: वियतनाम में बुआलोई तूफान ने भारी तबाही मचाई। अब तक 11 की मौत, 13 लोग लापता और 33 घायल।
Typhoon Bualoi: वियतनाम में बुआलोई तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। बुआलोई तूफान की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 13 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं 33 लोग घायल हैं।
उत्तरी वियतनाम के निन्ह बिन्ह प्रांत में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पूरे प्रांत में 10 घर ढह गए और 10 अन्य की छतें उड़ गईं।
प्रांतीय कृषि एवं पर्यावरण विभाग के मुताबिक, लगभग 30 बिजली के खंभे गिर गए, जबकि कई पेड़ और चावल के बड़े खेत जमींदोज हो गए। सोमवार सुबह तक क्वांग त्रि और जिया लाई प्रांतों में 17 लोग लापता हैं।
हालात हुये बेकाबू
ह्यू नाम के एक शहर और थान होआ प्रांत में बाढ़ और पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है। संयंत्र के एक प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी कि रविवार रात करीब 10 बजे, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सेंट्रल हा तिन्ह प्रांत में स्थित एक ताप विद्युत संयंत्र की कोयला भंडारण छत ढह गई। इसकी मरम्मत में कई महीने लगने की उम्मीद है।
बता दें, टाइफून रागासा के बाद अब बुआलोई ने इस साल कहर बरसाया है। ऐसे में बुआलोई वियतनाम को प्रभावित करने वाला दसवां टाइफून बन सकता है।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों को पूर्वानुमानों पर कड़ी नजर रखने, मछली पकड़ने वाले जहाजों को आश्रय लेने के लिए सतर्क करने, बचाव दल और उपकरण जुटाने, और लोगों व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्थिति को लेकर संबंधित मंत्रालय को नियमित रिपोर्ट भी देते रहना है।
महीने की शुरुआत में, टाइफून रागासा ने वियतनाम में दस्तक दी थी। देश के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के कई तटीय इलाकों में जहाजों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा खड़ी ढलानों पर भूस्खलन की संभावना भी जताई गई है।
IANS इनपुट के साथ
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



