×

कौन थे ‘स्लीपिंग प्रिंस’? जिनके इंतकाल से सऊदी राजघराने में पसरा मातम, 20 साल कोमा में बीती जिंदगी

Sleeping Prince Passes Away: राजघराने के प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद जोकि ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से मशहूर थे। उनका इंतकाल हो गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 July 2025 1:07 PM IST
Sleeping Prince Passes Away
X

Sleeping Prince Passes Away

Sleeping Prince Passes Away: सऊदी अरब के राजघराने के प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद जोकि ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से मशहूर थे। उनका इंतकाल हो गया है। 36 साल के प्रिंस ने लगभग दो दशक कोमा में जिंदगी बितायी। 15 साल की उम्र में प्रिंस लंदन में एक कार हादसे का शिकार हो गये थे। जिसके बाद से ही वह कोमा में थे। प्रिंस के इंतकाल होने के पुष्टि स्वयं उनके वालिद प्रिंस खालिद बिन तलाल ने की।

उनके वालिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अल्लाह की इच्छा और हुक्म पर विश्वास करते हुए गहरे दुख और पीड़ा के साथ प्यारे बेटे प्रिंस अल-वलीद खालिद बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। अल्लाह उन पर रहम करें। रियाद स्थित इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद में प्रिंस अल वलीद का अंतिम संस्कार असर की नमाज के बाद किया गया।

2005 में लंदन में हुआ था हादसा

अप्रैल 1990 में जन्मे प्रिंस अल-वलीद सऊदी शाही परिवार के प्रिंस खालिद बिन तलाल के सबसे बड़े बेटे थे। 2005 में जब प्रिंस अल-वलीद लंदन के सैन्य कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान 15 साल की उम्र में भीषण कार हादसे के बाद ब्रेन हेमरेज हो गया। दुर्घटना के बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह कोमा में रहे।

सऊदी राजघराने के प्रिंस के इलाज के लिए अमेरिका से लेकर स्पेन तक के विशेषज्ञों समेत कई चिकित्सकों की टीम ने सालों तक इलाज किया। लेकिन इसके बाद भी प्रिंस कभी होश में नहीं आ सके। शाही परिवार के सबसे बड़े बेटे के इंतकाल पूरे सऊदी अरब और उनके चाहने वालों के लिए एक भावनात्मक क्षण बन गया है।

बेटे की हालत को लेकर कभी निराश नहीं हुए प्रिंस खालिद

सऊदी शाही राजघराने के प्रमुख सदस्य प्रिंस खालिद बिन तलाल बेटे की गंभीर हालत को लेकर कभी भी निराश नहीं हुए। मेडिकल विशेषज्ञों ने उन्हें बार-बार कहा कि ’स्लीपिंग प्रिंस’ को वेंटिलेटर से हटा दिया जाए। लेकिन उन्होंने बस यही कहा कि अल्लाह ही जीवन देने और लेने वाला हैं। उनका अडिग विश्वास और पिता के रूप में उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। सालों तक प्रिंस खालिद बेटे के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!