TRENDING TAGS :
दुनिया की सबसे महंगी शादी! जेफ बेजोस की ‘शाही शादी’ ने उड़ाए दुनिया के होश, 1000 करोड़ का जलवा, सुरक्षा ऐसी कि CIA फैल
Jeff Bezos grand wedding: दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस अपनी मंगेतर और फेमस जर्नलिस्ट लॉरेन सांचेज़ के साथ रचाने जा रहे हैं एक ऐसी शादी, जिसे देखकर मोगल और रोमन साम्राज्य भी शर्मा जाएं।
Jeff Bezos grand wedding: इटली का ऐतिहासिक शहर वेनिस इन दिनों किसी युद्ध क्षेत्र जैसा नहीं, बल्कि किसी काल्पनिक शाही महल की तरह दिख रहा है। सड़कों पर रईसी की चमक है, नहरों में लग्ज़री वॉटर टैक्सियों की कतार है, और आसमान में प्राइवेट जेट्स का मेला। वजह? दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस अपनी मंगेतर और फेमस जर्नलिस्ट लॉरेन सांचेज़ के साथ रचाने जा रहे हैं एक ऐसी शादी, जिसे देखकर मोगल और रोमन साम्राज्य भी शर्मा जाएं। 55.69 मिलियन डॉलर की लागत, 95 प्राइवेट जेट, 250 सुपरस्टार मेहमान और ऐसी सुरक्षा कि परिंदा भी पर न मार सके। यह सिर्फ एक शादी नहीं, पूंजीवाद की पराकाष्ठा है… यह वो आयोजन है जिसने दुनिया को फिर से बता दिया है कि जेफ बेजोस सिर्फ अमेज़न के मालिक नहीं, वो एक ‘लिविंग लेजेंड’ हैं, जो अपनी शादी को भी ‘स्पेस मिशन’ बना सकते हैं।
कहां होगी ये शाही शादी? किला जो समुद्र में तैरता है!
पहले कैनारेगियो में शादी तय हुई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों की नाराज़गी के चलते अब लोकेशन बदल दी गई है – और अब शादी होगी वेनिस के ईस्ट कास्टेलो जिले में। जहां 14वीं सदी का वह ऐतिहासिक परिसर है जो चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है, और भूमि मार्ग से वहां पहुंचना नामुमकिन है। यह जगह इसलिए भी चुनी गई है क्योंकि यहां प्रदर्शनकारियों का पहुंच पाना असंभव है। सुरक्षा का ऐसा घेरा बना है मानो किसी राष्ट्राध्यक्ष की गुप्त सैन्य बैठक हो।
खर्च सुनकर हिले अम्बानी और एलन मस्क भी!
इस शादी पर जितना खर्च हो रहा है, उससे भारत का एक राज्य महीनेभर का बजट चला सकता है। 48 मिलियन यूरो यानी लगभग 1000 करोड़ रुपये। वेनिस के सबसे महंगे होटलों — ग्रिट्टी पैलेस, सेंट रेजिस, बेलमंड सिप्रियानी और होटल डेनियली को पूरा का पूरा बुक कर लिया गया है। इतना ही नहीं, वेनिस की नहरों में 30 वॉटर टैक्सियों की बुकिंग कर दी गई है ताकि मेहमानों को सीधे उनके होटल से आयोजन स्थल तक ले जाया जा सके। यह शादी नहीं, यह पूरे शहर का निजीकरण है!
कौन आ रहा है? वो जिनके नाम से ट्विटर क्रैश हो जाता है!
इस भव्य शादी में शामिल होने आ रहे हैं दुनिया के सबसे ताकतवर चेहरे — एलन मस्क, बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो, किम कार्दशियन, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर जैसे ग्लोबल आइकन। अब तक 95 प्राइवेट जेट वेनिस, ट्रेविसो और वेरोना एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। शादी की तारीख तो अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई, लेकिन सूत्रों की मानें तो गुरुवार को रस्में शुरू होंगी, शुक्रवार को शादी और शनिवार को होगा ‘शाही रिसेप्शन’ — जिसे लोग “द बेजोस बूम” कह रहे हैं।
सुरक्षा ऐसी कि CIA भी शर्मा जाए
इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था किसी राष्ट्राध्यक्ष के दौरे से कम नहीं है। आयोजन स्थल आर्सेनल शिपयार्ड पूरी तरह से चारदीवारी से घिरा है, ड्रोन-जैमर लगाए गए हैं और सड़कों पर निजी सिक्योरिटी एजेंसी के स्पेशल कमांडो मौजूद हैं। एक गलती पर शादी नहीं, पूरी दुनिया की मीडिया कांप उठेगी — इसलिए एहतियात के लिए सुरक्षा पर भी करोड़ों खर्च किए जा चुके हैं।
सगाई की अंगूठी की कीमत जितने में मुंबई में बंगला मिल जाए!
लॉरेन सांचेज़ को बेजोस ने जो अंगूठी दी थी, वो एक कुशन कट गुलाबी हीरे की है जिसकी कीमत 3 से 5 मिलियन डॉलर के बीच है यानी लगभग 42 करोड़ रुपये। यह अंगूठी फ्रांस की कोस्ट पर उस समय दी गई जब बेजोस ने उन्हें हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर समुद्र किनारे प्रपोज किया। और इस सगाई की पार्टी अमाल्फी कोस्ट पर हुई, जहां बिल गेट्स और लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे मेहमान आए। कोई कहे तो यकीन करना मुश्किल है कि यह कोई रॉयल वेडिंग नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन की शादी है।
कौन हैं लॉरेन सांचेज़?
लॉरेन सांचेज़ सिर्फ बेजोस की मंगेतर नहीं हैं, वह अमेरिका की जानी-मानी न्यूज़ एंकर, प्रोड्यूसर और हेलीकॉप्टर पायलट भी हैं। वह फॉक्स 11 न्यूज की मशहूर एंकर रह चुकी हैं और "So You Think You Can Dance" में जज भी रह चुकी हैं। उनकी मौजूदगी बेजोस के जीवन में तब आई जब वह अपनी पहली पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट से अलग हो चुके थे। अब लॉरेन और बेजोस की जोड़ी को अमेरिका का "पावर कपल" माना जाता है।
ये शादी क्यों है खास?
क्योंकि यह सिर्फ बेजोस की निजी खुशी नहीं, बल्कि आधुनिक दुनिया के पूंजीवाद, ग्लैमर और प्रभाव का लाइव उदाहरण है। यह शादी उस दौर में हो रही है जब दुनिया युद्धों, आर्थिक संकट और असमानता से जूझ रही है — और दूसरी तरफ एक जोड़ा है, जो अपनी शादी से इतिहास रच रहा है। हर तरफ सिर्फ एक चर्चा — "बेजोस की शादी कहां, कैसे और कितनी महंगी होगी?"
शादी नहीं, ये अरबों का इवेंट है!
जहां आम इंसान शादी के लिए लोन लेता है, वहीं जेफ बेजोस अपनी शादी में इतना खर्च कर रहे हैं जितने में एक देश अपना रक्षा बजट चला ले। वेनिस की गलियों में इतिहास लिखा जा रहा है, जहां दुनिया के सबसे अमीर इंसान का दिल बसने जा रहा है। लॉरेन के साथ बेजोस की शादी सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि आने वाले वक्त की परिभाषा है — कि अगर पैसा हो, तो सपने भी पानी पर तैर सकते हैं। यह शादी नहीं, यह दुनिया को चौंकाने वाला अरबों का प्रदर्शन है — और सबसे बड़ा सवाल ये है कि… अगली बार कौन करेगा इससे बड़ी शादी?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge