टीनएजर्स ने देखा YouTube तो लगेगा करोड़ों का जुर्माना! इस देश की सरकार ने लिया कड़ा फैसला, अभिभावकों को मिली राहत

YouTube Banned for Children: अब इस देश के 16 साल से कम्र के किशोर YouTube का यूज नहीं कर पायेंगे। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इस पर बैन लगा दिया है।

Sonal Verma
Published on: 30 July 2025 5:29 PM IST
Youtube Banned for Children
X

YouTube Banned for Children

YouTube Banned for Children: टीनएजर्स पर सोशल मीडिया के गलत प्रभाव को कम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां 16 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए सोशल मीडिया बैन करने के नियम को और कठोर करते हुए अब YouTube को भी इसके दायरे में ला दिया है। पहले सरकार ने इस प्लेटफॉर्म को छूट दी थी। ऑस्ट्रेलिया के टीनएजर्स यूट्यूब पर वीडियो देख सकते थे, लेकिन अब उसे भी बैन किये गये प्लेट्फॉर्म की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। सरकार के इस फैसले से Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के साथ कानूनी टकराव की आशंका बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने जारी किया बयान

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने बयान जारी करते हुए कहा, "अब समय आ गया है कि हम इस पर रोक लगाएं. ऑस्ट्रेलियाई बच्चों पर सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और हमें उनके हित में सख्त कदम उठाना होगा।"

You Tube पर हानिकारक कन्टेंट

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई इंटरनेट रेगुलेटर द्वारा दी गई एक रिपोर्ट में सामने आया कि 37% नाबालिगों को YouTube पर ऐसा कंटेंट दिखाया जा रहा है जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। यह आंकड़ा अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा है। इसी आधार पर सरकार को YouTube को भी बैन में शामिल करने की सिफारिश की गई थी।

YouTube ने किया रिप्लाई

इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए YouTube के प्रवक्ता ने कहा कि, "YouTube एक वीडियो लाइब्रेरी है जिसे लोग टीवी पर भी देखते हैं. यह सोशल मीडिया नहीं है। यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः वीडियो साझा करने के लिए है और इसे सोशल मीडिया की श्रेणी में नहीं रखा जाना चाहिए।"

दिसंबर से लागू होगी नई पॉलिसी

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन किये गये सोशल मीडिया की यह नई पॉलिसी दिसंबर 2025 से लागू होगी। इसके तहत अगर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे A$49.5 मिलियन (लगभग ₹265 करोड़ रुपये) तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस कानून को नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई संसद ने पास किया था ताकि बच्चों पर सोशल मीडिया के बुरे प्रभावों को कम किया जा सके।

केवल ये लोग चला सकते हैं YouTube

ऑस्ट्रेलिया में यूट्ययूब बैन होने के कारण अब टीनएजर्स यूट्यूब नहीं चला सकेंगे लेकिन अभिभावक और टीचरों को इसे चलाने की छूट दी गई है। ऑस्ट्रेलियन प्राइमरी प्रिंसिपल्स एसोसिएशन की प्रमुख एंजेला फाल्केनबर्ग ने कहा कि "शिक्षक हमेशा उपयुक्त कंटेंट का चयन करेंगे।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!