TRENDING TAGS :
ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बवाल, गूगल और मेटा भी फंसे, ED ने भेजा समन
Online Betting Scam: ऑनलाइन सट्टेबाजी पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गूगल और मेटा को समन जारी किया।
ED summons Google and Meta
ED summons Google and Meta: ऑनलाइन सट्टेबाजी में लोग इंटरनेट के जरिए खेल, लॉटरी, कार्ड गेम्स, कसीनो जैसे कई प्लेटफॉर्म पर पैसे लगाते हैं। हालांकि, भारत में यह अवैध है, जिसके चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को इस पर बड़ा एक्शन लिया। दरअसल, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की जांच के सिलसिले में ED ने बड़ी टेक कंपनियों गूगल और मेटा (फेसबुक) को समन जारी किया है और दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है।
गूगल और मेटा पर क्या है आरोप?
ED का कहना है कि गूगल और मेटा ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को विज्ञापन और प्रचार के लिए प्लेटफॉर्म दिया। इन ऐप्स ने खुद को 'स्किल बेस्ड गेमिंग' बताया, लेकिन असल में ये जुए और सट्टेबाजी का खेल खेल रहे थे।
इन कंपनियों ने इन ऐप्स से जुड़ी वेबसाइट्स को प्रमुख विज्ञापन स्थान (Premium Ad Slots) दिए, जिससे इनकी लोकप्रियता और पहुंच तेजी से बढ़ी और ये देशभर में फैल गए।
हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल
ED की जांच में सामने आया है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई। यह पैसा हवाला नेटवर्क के जरिये विदेशों में भेजा गया। इस पूरे घोटाले को मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराधों की बड़ी साजिश माना जा रहा है।
इतना ही नहीं, ED ने इस मामले में 29 फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स का प्रचार कर भारी पैसा कमाया। इनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
महादेव ऐप घोटाला: 6,000 करोड़ का खुलासा
ED की सबसे बड़ी जांच महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी है, जिसे करीब 6,000 करोड़ रुपये का घोटाला माना जा रहा है। इस मामले में कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ हो चुकी है। ED का दावा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐप के प्रमोटर्स से 500 करोड़ रुपए मिले थे। फिलहाल सट्टेबाजी मामले पर ED की जांच अब और गहराई में जा रही है और आने वाले समय में और नाम सामने आ सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!