Best Electric Car: तेज गर्मी में घर से रोजाना ऑफिस जाना होता है बेहद मुश्किल, तो खरीदें सही माइलेज देने वाली टाटा की यह कार

Best Electric Car: आज के समय में हर कोई कार से ट्रेवल करना पसंद करता है, इसके लिए भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं।

Anjali Soni
Published on: 14 May 2025 4:48 PM IST
Best Electric Car
X

Best Electric Car(photo-social media)

Best Electric Car: आज के समय में हर कोई कार से ट्रेवल करना पसंद करता है, इसके लिए भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। रोजाना ऑफिस जाने के लिए लोग कार का इस्तेमाल करते हैं, परन्तु ऐसा करना उनके लिए बेहद महंगा पड़ सकता है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गाड़ी से सफर करना थोड़ा मुश्किल जप गया है। इसके लिए हर किसी को बेहतर माइलेज देने वाली कार की तलाश होती है, जिसके फीचर्स भी जबरदस्त हो। इसके लिए लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इन्हें चलाने का खर्च ज्यादा नहीं आता है। हम यहां टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की बात कर रहे हैं। जो डेली इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट है।

जानें टाटा टियागो EV के फीचर्स

सबसे पहले इस कार की कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये है। यह कार आपको दो वैरिएंट में मिल जाएगी, इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, इसके टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km की रेंज आती है। बैटरी के लिए टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी शामिल है। इसे 1500 किलोमीटर रेगुलर चलाने पर इसका खर्चा 2,145 रुपये होगा।

टाटा टियागो देती है इतना माइलेज

टाटा टियागो ईवी की तुलना पेट्रोल से करें तो टियागो पेट्रोल में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। जिसमें इसका माइलेज 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर है, इसका मतलब है कि फुल टैंक पर रेंज लगभग 645 km होगी। कीमत की बात करें तो इसका पेट्रोल का खर्चा सिर्फ 3,500 रुपये होगा। इसका मतलब अगर इस कार को 1 किलोमीटर चलाया जाएं तो इसका खर्चा 5.42 रुपये है।

मेट्रो से भी सस्ता पड़ेगा खर्चा

टियागो ईवी आपके खर्चे को बेहद कम कर देगी, चाहे आप मेट्रो से ऑफिस जाएं या कार से आपका खर्चा उतना ही होगा। यह इलेक्ट्रिक कार किसी भी कार के मुकाबले में आपका पूरा 80,000 रुपये का खर्चा बचा सकती हैं। इसे आप डेली इस्तेमाल के लिए खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट है और इस कार की रनिंग कॉस्ट भी बेहद कम है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story