TRENDING TAGS :
Land Rover Defender Offers: लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत होगी कम, प्राइस में आएगी गिरावट
Land Rover Defender Offers: लैंड रोवर डिफेंडर सबसे पॉपुलर और लक्ज़री कार में से एक है, इसे खरीदने से पहले कीमत देख लोग अपने आपको रोक लेते हैं।
Land Rover Defender Offers(photo-social media)
Land Rover Defender Offers: लैंड रोवर डिफेंडर सबसे पॉपुलर और लक्ज़री कार में से एक है, इसे खरीदने से पहले कीमत देख लोग अपने आपको रोक लेते हैं। परन्तु अब बाजार में स्थानीय रूप से असेंबल की जाएगी, जिसके बाद इस कार की कीमत 1 करोड़ से कम हो सकती हैं। बता दें कि Land Rover पहले ही अपने दो जबरदस्त मॉडल -Range Rover और Range Rover Sport को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इन मॉडल की कीमत भी कम हो सकती हैं, Defender के कुछ वेरिएंट की कीमत बेहद कम होने जा रही हैं।
इतनी होगी कीमत कम
इस कार के पिछले मॉडल की बात करें तो Range Rover में 56 लाख रुपये तक की कीमत में कमी आई है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Defender की प्राइस 20 लाख रुपये तक कम हो सकती हैं। जिसके बाद इसकी स्टार्टिंग प्राइस कम हो जाएगी। भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Land Rover Defender है। इसकी सेल SUV जितनी है, अब तक इस कार की 5,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं। यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा हो सकता है जो इस SUV को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं।
बाजार पर पड़ेगा असर
Defender Octa वेरिएंट को असेंबल नहीं किया जाएगा, स्थानीय असेंबली में कुछ ही वेरिएंट्स देखे जाएंगे। अभी कंपनी ने कुछ कन्फर्म जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि Defender पहले से ही SUV बन चुकी है। अगर इस कार की कीमत कम होती है, जैसे 80 लाख रुपये से शुरू होती है, तो यह कार Fortuner Legender और Jeep Meridian जैसी कई अन्य SUVs कारों को बाजार में टक्कर देने वाली है। इससे लग्जरी SUV सेगमेंट में भी कई चेंज देखने को मिलेंगे। इस कार की कीमत भारत में ही असेंबली होने की वजह से कम हो रही है, इसके पीछे कोई international tax relief कारण नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge