×

Biogas Vehicle Scheme In India: पैट्रोल, डीजल से नहीं! 'गोबर, कचरे और बांस से चलेंगी गाड़ियां, जानें क्या है फॉर्मूला

Biogas Vehicle Scheme In India: आज के समय में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में लोगों को गाड़ी खरीदने से पहले सोचना पड़ता है।

Anjali Soni
Published on: 26 Jun 2025 7:26 PM IST
Biogas Vehicle Scheme In India
X

Biogas Vehicle Scheme In India(photo-social media)

Biogas Vehicle Scheme In India: आज के समय में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में लोगों को गाड़ी खरीदने से पहले सोचना पड़ता है। इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था पर भारी बोझ पड़ता है, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा भी खतरे में रहती है। अब इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी फैसला लिया है, उनकी योजना भारत को तेल आयातक से ऊर्जा निर्यातक देश बनाना है। इसके लिए कई योजना सामने आई है।

जानें सरकार की फ्यूल क्रांति योजना

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में पेट्रोल को लेकर एक योजना शेयर की है। इसमें भारत अब चार प्रमुख वैकल्पिक ईंधनों पर तेज़ी से काम कर रहा है। इनमें ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल और फ्लेक्स-फ्यूल, कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) और इसोब्यूटेनॉल डीजल सब शामिल होंगे। इस पूरी योजना का मोटिव स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना, पेट्रोल की कीमत को कम करना और एक Pollution-free energy system डेवलप करना है। ये देश को आगे बढ़ायेगा।

शुरू हुआ हाइड्रोजन ट्रक का ट्रायल

सरकार की जानकारी के अनुसार, 500 करोड़ रुपये की लागत से 27 हाइड्रोजन ट्रकों का परीक्षण शुरू किया गया है। इन ट्रकों को देश के प्रमुख राजमार्ग रूट्स -दिल्ली-आगरा, मुंबई-पुणे, जामनगर-वडोदरा, भुवनेश्वर-पुरी और विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा पर दौड़ाया जा रहा है। इस ट्रक में Hydrogen ICE (Internal Combustion Engine) और फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई हैं। इस ट्रायल में देशभर में 9 हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन भी लगाएं गए है।

ग्रीन हाइड्रोजन

नितिन गडकरी ने ग्रीन हाइड्रोजन को भारत का आगे बढ़ाने वाला ऊर्जा भविष्य घोषित किया है। यह हाइड्रोजन Solar और wind power को मिक्स करके बनाया गया है। इसमें कोई कार्बन उत्सर्जन नहीं होता, जिससे यह स्वच्छ ईंधन बनता है। इसमें सबकुछ शामिल है, कचरे, बांस, गोबर और ऑर्गेनिक वेस्ट सबकुछ इस्तेमाल किया गया है। इस नई योजना को NTPC और कुछ निजी कंपनियों ने पहले ही प्रयोग करना शुरू कर दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story