TRENDING TAGS :
Top Selling SUVs Jul 2025: मार्केट में छा गई हुंडई क्रेटा, जानिए SUV सेगमेंट में बेस्ट-10 कारों से जुड़े डिटेल्स के बारे में
Top Selling SUVs Jul 2025: भारतीय ऑटो बाजार में जुलाई का महीना स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में फीचर लोडेड कार हुंडई क्रेटा के नाम रहा।
Top Selling SUVs India July 2025 Hyundai Creta Brezza Scorpio Nexon Thar
Top Selling SUVs Jul 2025: भारतीय ऑटो बाजार में जुलाई का महीना स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में फीचर लोडेड कार हुंडई क्रेटा के नाम रहा। जुलाई महीने में इसने अपने सेगमेंट की कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की है। हुंडई क्रेटा SUV ने 16,898 कारों की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में टॉप सेलिंग कार का मुकाम हासिल किया। वहीं पिछले साल जुलाई में इस कार की 17,350 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में सालाना 2.61 फीसदी कम है। पिछले वर्ष अप्रैल से जून तक तिमाही के दौरान यह टॉप पर थी। वहीं जनवरी से जुलाई 2025 तक इस कार की कुल बिक्री 1, 17,458 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गई। जिससे ये कार पूरे पैसेंजर व्हीकल मार्केट में टॉप सेलिंग कार बन गई। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा SUV के बाद शीर्ष बेस्ट सेलिंग SUV कारों से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
मारुति ब्रेजा
भारतीय ऑटो बाजार में लंबे समय से अपनी मजबूत पहचान कायम रखने वाली ट्रस्टेड ब्रांड मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा भी हाई ब्रेजा डिमांड कार बनी हुई है। मारुति की इस मोस्ट डिमांडिंग SUV कार पिछले महीने 14,065 बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। हालांकि पिछले वर्ष जुलाई, 2024 में इस कार के 14,676 की बिक्री हुई थी। तुलना करें तो पिछले वर्ष की मासिक सेल रिपोर्ट के आधार पर इस वर्ष इस कार की बिक्री में 4.16 फीसदी की कमी आई है।
स्कॉर्पियो
अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जानी मानी ब्रांड महिंद्रा के स्कॉर्पियो रेंज (स्कॉर्पियो N और स्कॉर्पियो क्लासिक) में बिक्री में तगड़ी सफलता मिली है। स्कॉर्पियो की इस सफलता के पीछे की बड़ी वजह इसका भारतीय सड़कों पर सॉलिड परफॉर्मेंस, रग्ड बिल्ड क्वालिटी और ऑफ-रोड क्षमता जैसी खूबियां हैं। भारतीय ग्रामीण और सेमी-अर्बन मार्केट में इस गाड़ी की डिमांड में लगातार तेजी आती जा रही है। पिछले साल 2024 जुलाई की तुलना में मासिक सेल रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की बिक्री में 12.34 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई। जुलाई 2025 में 13,747 यूनिट्स की बिक्री रही। यह सेल रिपोर्ट के मुताबिक यह कार SUV सेगमेंट में बिक्री में तीसरे पर रही है।
मारुति फ्रांक्स
मारुति फ्रांक्स ने पिछले महीने जुलाई में बिक्री में बढ़त हासिल करते हुए जून की तुलना में छठे पायदान से सीधे चौथे पर शानदार छलांग लगाई। पिछले साल 2024 में इस महीने में मारुति फ्रांक्स की 10,925 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं इस साल 2025,जुलाई महीने में 12,872 बिक्री की बढ़त हासिल की। जो पिछली सेल के मुताबिक 17.82 फीसदी अधिक है।
टाटा नेक्सन
जुलाई 2025 में टाटा की पॉपुलर SUV कार नेक्सन ने 12,825 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इस कार की सेफ्टी रेटिंग, इलेक्ट्रिक वेरिएंट की की पॉपुलरिटी और इसके एडवांस फीचर्स, सुरक्षा के लिहाज से शानदार सेफ्टी रेटिंग इस कार की बढ़ती डिमांड की एक बड़ी वजह हैं।
टाटा पंच
टाटा मोटर्स की पंच ने इस साल भारतीय ऑटो बाजार में 2025 जुलाई के दौरान कुल 10,785 बिक्री हासिल की है। हालांकि पिछले साल 2024 जुलाई की 16,121 यूनिट्स की तुलना में इस वर्ष सालाना बिक्री के आधार पर 33.10 प्रतिशत घट गई है। वहीं टाटा पंच, जो जून 2025 में पांचवें स्थान पर थी, वहीं जुलाई में ये कार बिक्री के मामले में पिछड़ते हुए छठे स्थान पर फिसल चुकी है।
महिंद्रा थार
महिंद्रा की थार कार का जलवा एक वक्त देखते ही बनता था वहीं अब ये SUV कार बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर है। यह ऑफ रोडर कार खासतौर पर उन ग्राहकों के बीच कहीं ज्यादा लोकप्रिय है जो एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं। वहीं 5-डोर वर्जन की लॉन्चिंग के बाद इस कार को और अधिक लोकप्रिय बना दिया है। महिंद्रा थार जुलाई महीने में अपने 3 डोर और 5-डोर मॉडल की बिक्री के मामले में 9,845 यूनिट्स की बढ़त दर्ज की।
टोयोटा हाईराइडर
टोयोटा हाईराइडर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों के चलते यह कार ग्राहकों को ईंधन खपत के मामले में कहीं ज्यादा किफायती साबित हो रही है। टोयोटा हाईराइडर 8,814 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवां स्थान कायम करने में सफल रही।
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू इस वर्ष जुलाई महीने में 8,054 यूनिट्स कारों की बिक्री के साथ टॉप टेन मोस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट में नौवें स्थान पर रही। किआ सोनेट का स्पोर्टी लुक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ही एडवांस मल्टीपल इंजन विकल्प जैसे फीचर्स इस कार को अर्बन सिटीज के ग्राहकों के बीच एक बेहतरीन SUV कार के तौर पर पेश करते हैं।
किआ सोनेट
किआ सोनेट का प्रीमियम फीचर पैकेज और इसका स्पोर्टी लुक ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रहा है। किआ सोनेट इस वर्ष जुलाई महीने में मासिक सेल रिपोर्ट के मुताबिक 7,627 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है। यह कार 10 मोस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट सूची में 10वें स्थान पर आती है।
भारतीय ऑटो बाजार में SUV लगातार शीर्ष पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। इस सेगमेंट ने बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, रोड प्रेजेंस और मल्टी-परपज उपयोग जैसी खूबियां शहरी और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के बीच लोकप्रियता की बड़ी वजह हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!