TRENDING TAGS :
पीएम मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला: 'वह लठबंधन है, बिहार की जनता जंगलराज को माफ़ नहीं करेगी'
Bihar Elections: पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में महागठबंधन को 'लठबंधन' बताया। कहा कि इन्होंने नक्सलवाद से मदद लेकर चुनाव जीता और बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया।
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के ज़रिए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा की तैयारियों के बीच हो रहे लोकतंत्र के महापर्व को बिहार की समृद्धि का नया अध्याय लिखने वाला बताया, जिसमें युवाओं की भूमिका अहम है।
महागठबंधन नहीं, 'लठबंधन' है
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको 'लठबंधन' कहती है।" उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल सिर्फ़ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं, और उनका सबसे बड़ा स्वार्थ अपना हित है, उन्हें बिहार के युवाओं की कोई चिंता नहीं है।
नक्सलवाद और माओवादी आतंक से जुड़ाव
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि लठबंधन वालों ने दशकों तक बिहार के नौजवानों को नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रखा। उन्होंने कहा कि इन दलों ने इन आतंकी तत्वों से मदद लेकर चुनाव भी जीते। उन्होंने कहा, "ये माओवादी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ भी खोलने नहीं देते थे और बने बनाए संस्थान को बम से तोड़ देते थे। इनके राज में विकास पूरी तरह चौपट हो गया था।" पीएम मोदी ने दावा किया कि इन लोगों ने बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया है।
NDA ने जंगलराज के अंधेरे को हटाया
प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से केंद्र और राज्य ने बड़ी मेहनत की है और आज बिहार नक्सलवाद और माओवादी आतंक को समाप्त करने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। मोदी ने बिहार के विकास की गति को बनाए रखने के लिए स्थिर सरकार की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, "रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से NDA सरकार।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



