TRENDING TAGS :
करोड़ो के मालिक हैं तेजस्वी, दर्ज है कई केस, हलफनामे ने खोले बड़े राज
Tejashwi political affidavit: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर से नामांकन दाखिल करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपना हलफनामा जमा किया। इसमें उनकी कुल संपत्ति, कर्ज और 18 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
Tejashwi Yadav political affidavit: बिहार की सियासत के युवा और सबसे चर्चित चेहरे, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 35 वर्षीय तेजस्वी ने नामांकन के साथ ही हलफनामा (Affidavit) भी दायर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति और आपराधिक मामलों का ब्यौरा दिया है। हलफनामे के अनुसार, तेजस्वी यादव के पास नकद रकम के रूप में 1.5 लाख रुपये हैं। उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 6.12 करोड़ रुपये से अधिक की है, जो उनके आर्थिक कद को दर्शाती है। हालांकि, संपत्ति के साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उन पर 55.52 लाख रुपये का कर्ज भी है। चुनावी हलफनामे में दिया गया यह ब्यौरा अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
शैक्षणिक योग्यता और कानूनी चुनौतियों का पहाड़
हलफनामे में तेजस्वी यादव द्वारा दी गई शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2006 में दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम (नई दिल्ली) से 9वीं तक की पढ़ाई की है। इससे पहले भी वे अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी इसे हमेशा ज़मीन से जुड़े अनुभव बताकर टालते रहे हैं। हलफनामे में सबसे अधिक ध्यान खींचने वाली बात यह रही कि तेजस्वी ने स्वीकार किया है कि उनके खिलाफ कुल 18 आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें चार मामले अपील पर हैं। ये मामले मुख्य रूप से राजनीतिक रैलियों, धरनों, विरोध प्रदर्शनों और बयानों से जुड़े हैं। हाल ही में, 13 अक्टूबर 2025 को दिल्ली की अदालत ने IRCTC होटल और लैंड-फॉर-जॉब्स घोटाले में तेजस्वी, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए, जिसने चुनाव से ठीक पहले आरजेडी का कानूनी सिरदर्द बढ़ा दिया है।
राघोपुर में लालू परिवार का शक्ति प्रदर्शन
तेजस्वी यादव ने राघोपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के लिए जब तेजस्वी हाजीपुर कलेक्टोरेट पहुँचे, तो उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था। पिता लालू प्रसाद यादव, माँ राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और सैकड़ों समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पारिवारिक एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी सुप्रीमो के घर से लेकर हाजीपुर तक 40 किलोमीटर के रास्ते पर लालू परिवार के समर्थक फूल बरसाते नज़र आए, जिससे यह साफ हो गया कि यह सीट आरजेडी के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। राघोपुर विधानसभा सीट को आरजेडी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। इस सीट पर यादव मतदाता लगभग 25%, मुस्लिम 20% और ईबीसी करीब 30% हैं, जो आरजेडी के सामाजिक समीकरण को मज़बूत करते हैं। तेजस्वी 2015 और 2020 दोनों चुनाव यहीं से जीत चुके हैं, और अब लगातार तीसरी बार इस गढ़ को बचाने के लिए मैदान में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


