TRENDING TAGS :
योगी के ‘पप्पू, अप्पू, टप्पू’ वाले बयान पर तेजस्वी का करारा पलटवार, बोले: खुद तो सीएम बनते ही...
Tejashwi Yadav on CM Yogi Pappu, Appu, Tappu Statement: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘पप्पू, अप्पू, टप्पू’ वाले बयान पर करारा पलटवार किया है।
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav on CM Yogi Pappu, Appu, Tappu Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को दरभंगा में एक जनसभा के दौरान ‘पप्पू, अप्पू, टप्पू’ का बयान देकर सियासी भूचाल मचा दिया। सीएम योगी के इस बयान के बाद विपक्ष काफी भड़का हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘पप्पू, अप्पू, टप्पू’ वाले बयान पर करारा पलटवार किया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने खुद सीएम पद पर बैठते ही अपने ऊपर लगे सभी गंभीर से गंभीर मुकदमे हटवा दिये। योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सबसे पहला काम ही यही किया था।
जब तेजस्वी यादव से बताया गया कि आपको टप्पू, राहुल गांधी को पप्पू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अप्पू बताया गया। इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पलटवार भी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को गप्पू करार दिया और भाजपा नेताओं को चंपू बताया। इस पर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम सभी को भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना ही चाहिए। हालांकि उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कोई मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस तरह की बातें कर रहे हैं तो फिर समझा जा सकता है कि उनकी मानसिकता क्या है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जिस तरह से भाजपा के लोग बातें करते हैं उससे बड़ा दुख होता है कि ऐसे लोग जनप्रतिनिधि हैं और उच्च संवैधानिक पदों पर भी हैं।
लालू जी से हो रही पीड़ा
एक सवाल के जवाब में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सदियों से जो रोटी जल रही थी। लालू प्रसाद यादव ने बस उसको पलट दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग कुर्सी पर दलितों के साथ कभी बैठना नहीं पसंद करते थे। लालू जी ने उस दलित को कुर्सी पर बैठा दिया। जिससे उन सभी को पीड़ा हो रही है। राजद नेता ने आगे कहा कि लालू यादव के कार्यकाल के दौरान बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की भर्ती हुई। अगर हमारी सरकार बनती है तो फिर बीपीएससी से बहाली की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद सारी इंडस्ट्री उधर ही चली गई। माइंस और मिनरल्स झारखंड राज्य में चले गए। जिस पर अटल विहारी बाजपेई की सरकार के दौरान केंद्र से स्पेशल पैकेज की बात की गई थी जोकि आज तक वह पैकेज नहीं मिला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


