अदाणी एंटरप्राइजेज बनाएगा सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे, 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा पूरी

Adani News: ₹4,081 करोड़ की परियोजना छह साल में होगी पूरी, हर घंटे 1,800 यात्री कर सकेंगे सफर

Newstrack          -         Network
Published on: 15 Sept 2025 10:24 PM IST
अदाणी एंटरप्राइजेज बनाएगा सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे, 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा पूरी
X

Adani News

Adani News: अदाणी पोर्टफोलियो के प्रमुख इनक्यूबेटर, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को सोनप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ने वाली प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। इस परियोजना का क्रियान्वयन एईएल के सड़क, मेट्रो, रेल और जल (आरएमआरडब्ल्यू) प्रभाग द्वारा किया जाएगा।

एक बार चालू हो जाने पर, 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना यात्रा के समय को 9 घंटे की कठिन यात्रा से घटाकर केवल 36 मिनट कर देगी, जिससे तीर्थयात्रा कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी। यह रोपवे प्रत्येक दिशा में प्रति घंटे 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा, जिससे हर साल लाखों तीर्थयात्रियों को सेवा मिलेगी। केदारनाथ में प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख तीर्थयात्री आते हैं, जो इस परियोजना के महत्व को दर्शाता है।

यह रोपवे राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम - पर्वतमाला परियोजना का हिस्सा है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर विकसित इस परियोजना को पूरा होने में छह साल लगेंगे और निर्माण के बाद 29 वर्षों तक एईएल इसका संचालन करेगा। कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ, इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

अदाणी समूह के अध्यक्ष श्री गौतम अदाणी ने कहा, "केदारनाथ रोपवे एक इंजीनियरिंग परियोजना से कहीं बढ़कर है – यह भक्ति और आधुनिक बुनियादी ढाँचे के बीच एक सेतु है।" उन्होंने आगे कहा, "इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित, तेज़ और अधिक सुलभ बनाकर, हम लाखों लोगों की आस्था का सम्मान करते हैं और साथ ही एनएचएलएमएल और उत्तराखंड सरकार के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों के लिए नए अवसर पैदा करते हैं। यह प्रतिष्ठित परियोजना ऐसे बुनियादी ढाँचे के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो न केवल राष्ट्र की सेवा करे बल्कि उसके लोगों का भी उत्थान करे।"

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!