TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन के उरई रेलवे स्टेशन से अब काशी व उज्जैन जाएगी ट्रेन, भव्य कार्यक्रम में दिखाई गई हरी झंडी
Jalaun News: जालौन में स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की लगातार मांग उठाई जा रही थी।
Jalaun News
Jalaun News: सावन माह में जालौन वासियो को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। उरई रेलवे स्टेशन पर बनारस से उज्जैन जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया गया है। शुक्रवार को देर रात उरई स्टेशन पर एक भव्य कार्य्रकम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद व सदर विधायक ने उरई स्टेशन पहुंची ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि जालौन में स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की लगातार मांग उठाई जा रही थी। जिसके लिए जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय को कई बार पत्र भी लिखे गए। जिसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा सावन माह में ट्रेन का स्टॉपेज कर जालौन वासियों को सौगत दी गई। ट्रेन का स्टॉपेज होने पर शुक्रवार की शाम उरई रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद नारायणदास अहिरवार, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, झांसी मंडल के रेल अधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने स्टेशन पहुंची ट्रेन के ड्राइवरों को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री ने इस अमृत काल मे देशवासियों को कई ट्रेनों की सौगात दी है। इसीक्रम में इंदौर से बनारस जाने काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का उरई रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज किया गया है। जिससे यहां के यात्रियों को सावन माह में सहूलियत होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!