TRENDING TAGS :
Chhattisgarh Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' की दस्तक, बस्तर में ऑरेंज अलर्ट
भारी बारिश से फसलें डूबीं, ट्रेनें रीशेड्यूल; दक्षिण बस्तर में प्रशासन हाई अलर्ट पर
Cyclone Motha hits Chhattisgarh
Chhattisgarh Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का छत्तीसगढ़ पर गहरा असर: दक्षिण बस्तर में ऑरेंज अलर्ट, फसलों को नुकसान; कई ट्रेनें रीशेड्यूलरायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवाती तूफान 'मोंथा' (Motha) का असर अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदल गया है और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने इस तूफान के खतरे को देखते हुए, खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए 30 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
दक्षिण बस्तर में 'भारी से बहुत भारी' बारिश की चेतावनीमौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'मोंथा' बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों, विशेषकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तेजी से सक्रिय है, लेकिन इसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से पर पड़ रहा है।
ऑरेंज अलर्ट: आज (28 अक्टूबर) से 30 अक्टूबर तक दक्षिण छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
हाई अलर्ट: तूफानी असर को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को नदी, पहाड़ और पिकनिक स्पॉट से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
कटकर रखी धान की फसलें डूबीं, किसानों की बढ़ी चिंता
पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है। अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा जैसे इलाकों में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर कटकर रखी गई फसलें पानी में डूब गई हैं। तेज़ आंधी-तूफान से खेतों में खड़ी फसलें भी झुककर बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है। प्रशासन ने किसानों को खास तौर पर सावधान रहने की अपील की है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा बदलाव
चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के चलते दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित किया है। आंध्र प्रदेश में तूफान के तीव्र प्रभाव को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई ट्रेनों के समय और रूट बदले गए हैं:
ट्रेन संख्या नाम बदलाव
नया समय/मार्ग 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेसरी शेड्यूल (7 घंटे की देरी) आज (28 अक्टूबर) अपने तय समय 15:35 बजे की बजाय रात 22:35 बजे रवाना होगी।
18189, 12703 टाटानगर-एर्नाकुलम, हावड़ा-सिकंदराबादरूट डायवर्ट अब रायपुर-नागपुर-बल्हारशाह मार्ग से चलेंगी।
22643, 22878, 22503, 18638 (एर्नाकुलम-पटना) सहित अन्य बदले रूट से संचालन अब ये ट्रेनें बिलासपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेंगी।
रेलवे ने बताया कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते यह बदलाव अस्थायी रूप से किया गया है। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए घोषणाओं और डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से समय परिवर्तन की जानकारी लगातार दी जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का नवीनतम समय अवश्य जांच लें। मौसम सामान्य होते ही ट्रेन संचालन पुराने समय के अनुसार बहाल कर दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







