TRENDING TAGS :
Chhattisgarh CM Sai: सीएम साय बोले मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत
Chhattisgarh Naxal Encounter: अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 40-40 लाख के इनामी नक्सली मारे गए
Chhattisgarh CM Sai( image from Social Media)
Chhattisgarh CM Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह घटना छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई, जब सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं।
शांति और विकास की दिशा में निर्णायक पड़ाव
मुख्यमंत्री साय ने इस सफलता को छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की प्रक्रिया को गति देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल सुरक्षाबलों की बहादुरी और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि प्रदेश अब विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अब नक्सलवाद का अंत पहले से कहीं अधिक निकट और निश्चित दिखाई दे रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का संकल्प जरूर पूरा होगा।
यह घटना इस बात को दर्शाती है कि सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ लगातार दबाव बनाए हुए हैं और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों में सफलता मिलने की उम्मीद है। नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सेंट्रल कमेटी के सदस्य कटा रामचंद्र रेड्डी और कडरी सत्यनारायण रेड्डी जैसे शीर्ष नक्सली नेताओं को न्यूट्रलाइज करना सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक सफलता है। सुरक्षाबल के जवानों के अदम्य साहस को नमन!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!