TRENDING TAGS :
चेहल्लुम के जुलूस से लखनऊ में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, 15 अगस्त को इन रास्तों से बचें, जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद
Lucknow Traffic Diversion: 15 अगस्त को लखनऊ में होने वाले चेहल्लुम जुलूस के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा। इमामबाड़ा से शुरू होने वाले इस जुलूस के रास्ते बंद रहेंगे। यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन और प्रतिबंध लगाए हैं।
Lucknow Traffic Diversion: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लखनऊ में एक ओर जहां देशभक्ति का माहौल होगा, वहीं दूसरी ओर एक बड़ा धार्मिक आयोजन भी होने जा रहा है। इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम का जुलूस निकाला जाएगा। इस विशाल जुलूस में 40 से 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके चलते लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने जुलूस के सुचारू संचालन और आम जनता की सुविधा के लिए कई रास्तों पर डायवर्जन की घोषणा की है।
जुलूस का रूट और समय
यह जुलूस दोपहर 1 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होगा और विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, थाना चौक होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचेगा। जुलूस के दौरान इन सभी रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे 15 अगस्त को सुबह 11 बजे से जुलूस खत्म होने तक इन रास्तों से जाने से बचें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद और कहां से मिलेगा वैकल्पिक मार्ग
यातायात पुलिस ने चेहल्लुम के जुलूस के मद्देनजर शहर में कई प्रमुख मार्गों पर यातायात को प्रतिबंधित और डायवर्ट करने की योजना बनाई है।
नक्खास और हैदरगंज की ओर से: टूड़ियागंज तिराहा, कमला नेहरू क्रॉसिंग और रकाबगंज पुल से कोई भी वाहन नक्खास और हैदरगंज की तरफ नहीं जा पाएगा। इन रास्तों पर चलने वाले लोग गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज या मेडिकल कॉलेज होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
बुलाकी अड्डा और मिल एरिया की ओर से: हैदरगंज, बुलाकी अड्डा और मिल एरिया से निकलने वाले वाहन ऐशबाग और राजाजीपुरम की तरफ से अपने रास्ते चुन सकते हैं। इन रास्तों पर जुलूस के गुजरने तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
एवररेडी और आलमबाग की ओर से: एवररेडी तिराहा, रणजीत सिंह बिल्डिंग और आलमबाग की तरफ से आने वाले वाहनों को भूसामंडी, मवैया और राजाजीपुरम की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
इन सभी प्रतिबंधित मार्गों पर किसी भी तरह के सामान्य यातायात का आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
आपातकालीन स्थिति के लिए विशेष व्यवस्था
यातायात पुलिस ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि किसी आपातकालीन स्थिति में लोगों को परेशानी न हो। अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो और एंबुलेंस या शव वाहन की जरूरत हो, तो वे ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। जुलूस के दौरान भी एंबुलेंस, फायर सर्विस और स्कूली वाहनों को इन रास्तों पर जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन यह सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही संभव होगा। लखनऊ वासियों को सलाह दी जाती है कि 15 अगस्त को घर से निकलने से पहले वे यातायात के इन नियमों की जानकारी जरूर ले लें ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!