पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को नमन, Gov, CM व HM ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

Newstrack Desk
Published on: 21 Oct 2025 5:24 PM IST
Chhattisgarh pays tribute on Police Memorial Day
X

Chhattisgarh pays tribute on Police Memorial Day (image from social media)

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर स्थित पुलिस शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किए और मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर जवानों को नमन किया।

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों का साहस, अनुशासन और निष्ठा ही राज्य में शांति और स्थिरता की नींव है। उन्होंने कहा, “हमारे पुलिस बल का पराक्रम और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद जैसी चुनौती का डटकर सामना किया है। आज राज्य में शांति और विश्वास का वातावरण इसी समर्पण की देन है। भविष्य में हमारा राज्य नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह मुक्त होगा।” उन्होंने लोगों से भी पुलिस के प्रति सहयोगी और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अभूतपूर्व साहस और दृढ़ता दिखाई है। आज राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लिए अभियान और अधिक तेज हुआ है। “हम मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त राज्य बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं,” मुख्यमंत्री साय ने कहा।

मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान सदैव अमर रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर वह दिन है जब हम देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मियों को याद करते हैं। पुलिस और सुरक्षा बल हर परिस्थिति में 24 घंटे समाज की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और शहीद परिजन मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!