TRENDING TAGS :
लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे साफ शहर, 17 जुलाई को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
Lucknow News: स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में अहमदाबाद ने देश का सबसे साफ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है। अहमदाबाद पिछले वर्ष पांचवें स्थान पर था। हालांकि सबसे बड़ी उपलब्धि लखनऊ की रही है, जिसने कई बड़े शहरों को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Lucknow Becomes Third Cleanest City (Photo: Social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की हाल ही में जारी रैंकिंग में लखनऊ ने पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ ने पिछली बार के 44वें स्थान से सीधे 3वें स्थान पर पहुंचकर 41 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है। इस रैंकिग के हिसाब से नगर निगम और नागरिकों के साझा प्रयासों ने स्वच्छता के क्षेत्र में लखनऊ की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है।
अहमदाबाद पहले-भोपाल दूसरे स्थान पर
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में अहमदाबाद ने देश का सबसे साफ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है। अहमदाबाद पिछले वर्ष पांचवें स्थान पर था। इस बार चार स्थान की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं भोपाल ने पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया था, इस बार दूसरे नंबर पर रहा है। हालांकि सबसे बड़ी उपलब्धि लखनऊ की रही है, जिसने कई बड़े शहरों को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रपति 17 जुलाई कोकरेंगी सम्मानित
नई दिल्ली में17 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु लखनऊ नगर निगम को सम्मान प्रदान करेंगी। इस समारोह में देशभर के अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहरों को भी सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ नगर निगम के लिए यह न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि आने वाले वर्षों में शहर के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। नगर निगम ने पिछले एक वर्ष में स्वच्छता को लेकर कई ठोस और व्यावहारिक कदम उठाए।
रणनीति और मेहनत सफलता का राज
नगर आयुक्त की अगुवाई में निगम ने कचरा प्रबंधन, डोर-टू-डोर कलेक्शन, घरेलू कचरे की छंटाई, कंपोस्टिंग, प्लास्टिक के उपयोग में कटौती और अन्य अभियानों को प्राथमिकता दी है। इसके साथ ही डिजिटल निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी आधारित सफाई निरीक्षण, सफाई कर्मचारियों की जीपीएस निगरानी, वार्ड स्तर पर रैंकिंग प्रणाली और फीडबैक आधारित मूल्यांकन जैसे तकनीकी उपायों को अपनाया गया।
जागरूकता अभियानों की अहम भूमिका
स्वच्छता की सफलता में जनभागीदारी और जागरूकता अभियान की बड़ी भूमिका रही है। नगर निगम ने स्कूलों, कॉलोनियों, व्यापारिक संगठनों, एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया। 'स्वच्छता ही सेवा', 'नो प्लास्टिक डे', 'स्वच्छ सर्वेक्षण वीक' जैसी मुहिमों के जरिए शहरवासियों को सफाई से जोड़ने में सफलता पाई है।
स्वच्छता ऐप व हेल्पलाइन से जुड़ी जनता
नगर निगम ने एक स्वच्छ लखनऊ ऐप भी लांच किया है, जिससे नागरिक सीधे अपनी शिकायतें दर्ज करा पाई है। इसके अलावा व्हाट्सऐप और हेल्पलाइन नंबरों के जरिए कचरे से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया है। सोशल मीडिया पर ‘स्वच्छ लखनऊ’ को अभियान के रूप में चलाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लखनऊ जैसी तेजी से बढ़ती महानगर में स्वच्छता बनाए रखना हमेशा से एक चुनौती रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!