SSC CGL Exam 2025 में हुयी थोड़ी सी चूक तो हो सकता है बवाल! देख लें ये जरूरी दिशा-निर्देश

SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा में जाने से पहले देख लें ये जरूरी दिशा-निर्देश।

Sonal Verma
Published on: 12 Sept 2025 6:00 AM IST
SSC CGL Exam 2025
X

SSC CGL Exam 2025

SSC CGL Exam 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा कंबइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम 2025 का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम 12 सितंबर 2025 से शुरू है जो 26 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसी कड़ी में आयोग ने नकलविहीन और पारदर्शी एग्जाम आयोजित कराने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसके तहत आयोग द्वारा देशभर के 129 शहरों में SSC CGL 2025 एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।

SSC CGL 2025 एग्जाम सीबीटी मोड में होगा। इस बार ये एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित कराया जा रहा है। इससे पूर्व तक SSC CGL एग्जाम दो शिफ्ट्स में होता था, लेकिन आयोग ने इस बार बदलाव करते हुए एक पाली में ही SSC CGL 2025 एग्जाम आयोजित कराने का फैसला लिया है, जिसके तहत 12 से 26 सितंबर तक एक पाली में ही देश के 129 शहरों में बने 260 परीक्षा केंद्रों में SSC CGL 2025 एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। ये एग्जाम काफी सख्ती के साथ कराया जा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को एग्जाम में हो सकने वाली किसी भी प्रकार की गलती से बचना (SSC CGL exam 2025 important instructions) चाहिए।

28 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

आयोग ने कहा है कि SSC CGL 2025 एग्जाम के लिए 28,14,604 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यानी इस एग्जाम में लगभग 28 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। कैंडिडेट्स के सिटी स्लीप और एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने कहा है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चुने गए विकल्पों के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जिसमें 93 फीसदी अभ्यर्थियों को उनकी पहली/दूसरी/तीसरी पसंद का परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। बाकी बचे हुए अभ्यर्थियों को उनके घर के पास के परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।

एग्जाम सेंटर पर ये चीजें ले कर जा सकते हैं (SSC CGL Exam 2025 me kya lekar jana hai)

- एडमिट कार्ड

- आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड में से कोई एक फोटो आईडी

- 2 पासपोर्ट साइज फोटो

इन चीजों को ले जाने से बचें

- मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स।

- कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्लाइड रूल या कोई भी गणना करने वाला उपकरण।

- किताबें, नोटबुक, कागज के टुकड़े, स्टडी मटीरियल या किसी प्रकार की लिखित या पाठ्य सामाग्री।

- बैग, पर्स, हैंडबैग या कोई अन्य सामान।

- खाने-पीने का सामान।

- कैमरा या रिकॉर्डिंग डिवाइस

एग्जाम सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान (SSC CGL Exam 2025 Guidelines)

- एग्जाम में समय और लोकेशन के बारे में गलत जानकारी समस्या खड़ी कर सकती है इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रोलिंग शिफ्ट और सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड और सिटी एलोकेशन स्लिप से एक बार फिर से क्रॉस-चेक कर लें।

- परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड और वैध फोटो ID (Aadhaar, PAN, Voter ID आदि) लेकर जाना अनिवार्य है। इनमें से कोई भी नहीं होने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

- अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम एक घंटे पहले जरूर पहुंच जायें ताकि चेकिंग आदि में कोई समस्या न हो।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!