TRENDING TAGS :
UKSSSC Exam 2025 को लेकर बड़ी खबर, 16 नवंबर को होगी परीक्षा, आयोग ने जारी की नई डेट
UKSSSC Exam 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) अब सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2025 को आयोजित करेगा, जिसे पहले 5 अक्टूबर को होना था।
UKSSSC Exam 2025
UKSSSC Exam 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक वर्ग-दो/सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा अब 16 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 5 अक्टूबर, 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था। अब आयोग ने परीक्षा की नई तिथि की पुष्टि करते हुए उम्मीदवारों को तैयारी के लिए समय भी दिया है।
देहरादून और हल्द्वानी में होंगे परीक्षा केंद्र
यह परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी के 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन राज्य भर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जिसमें कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इन पदों के लिए आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों की सूची और प्रवेश पत्र (Admit Card) जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्थगन का कारण और नई तारीख की घोषणा
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा पहले 5 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब परीक्षा 16 नवंबर को कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस परीक्षा के लिए पुनः केंद्र निर्धारण किया जाएगा, जिससे परीक्षा को और अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से कराया जा सके।
अध्यक्ष की ओर से पुष्टि
आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने भी इस संबंध में पुष्टि की है कि 16 नवंबर को सहकारी विभाग के अंतर्गत समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा आयोग के नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग उम्मीदवारों को समय पर सूचना देगा और प्रवेश पत्र भी पहले ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
अन्य भर्तियों पर अभी फैसला लंबित
हालांकि आयोग ने अभी तक 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक (रसायन विज्ञान) और प्राविधिक सहायक वर्ग-एक (अभियंत्रण शाखा) के 10 पदों के लिए होने वाली परीक्षा पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। आयोग के अनुसार, जल्द ही इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी, और इसके संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट व प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जाएगी।
प्रश्नपत्र लीक मामले के बाद बनी सतर्कता
गौरतलब है कि 21 सितंबर, 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र के कुछ अंश सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। इस मामले में आयोग ने जांच करवाई, और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसी वजह से आयोग ने तय किया कि जब तक उस घटना की जांच पूरी तरह स्पष्ट न हो जाए, तब तक किसी अन्य परीक्षा का आयोजन उचित नहीं होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!