Lund University: पुरुषों के 'प्राइवेट पार्ट' के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी, इंटरनेट पर कर रही ट्रेंड, सर्च करके बार-बार देख रहे लोग

Lund University: अपने नाम को लेकर भारत में काफी चर्चा में है स्विडन की ये 'लुंड यूनिवर्सिटी'। ग्लोबल लेवल पर निकाली है रिसर्चरस् की वैकेंसी

Sonal Verma
Published on: 26 Jun 2025 1:51 PM IST
Lund University: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी, इंटरनेट पर कर रही ट्रेंड, सर्च करके बार-बार देख रहे लोग
X

Lund University: स्विडन की फेमस लुंड यूनिवर्सिटी इन दिनों काफी चर्चा में है। स्विडन की इस यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सबसे बड़ी इंटरनेशनल रिसर्चर की वैकेंसी की घोषणा की है, जो अब तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट ड्राइव माना जा रहा है। इस वैकेंसी के माध्यम से लुंड यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर से 25 रिसर्च स्कॉलरस् की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। खास बात ये है कि भारत में इस स्विडिश यूनिवर्सिटी की चर्चा रिसर्च स्कॉलरस् की भर्ती के लिए नहीं बल्कि इसके अजीबोगरीब नाम के लिए हो रही है।


'लुंड' के हिन्दी अर्थ को लेकर बन रहा मज़ाक

दरसल, हिन्दी में लुंड का मतलब 'पुरूष का जननांग' होता है इसलिए यहां लोग इसके नाम का काफी मज़ाक बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके मीम्स भी ट्रेंड हो रहे हैं। जबकि लुंड दक्षिणी स्वीडन स्थित एक मध्यूगीन शहर का नाम है जिसके नाम पर इस विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है। बता दें कि ये विश्वविद्यालय स्विडन के फेमस विश्वविद्यालयों में शुमार है।

क्या है लुंड यूनिवर्सिटी का ग्लोबल रिसर्चर रिक्रूटमेंट अभियान?

लुंड यूनिवर्सिटी दुनियाभर से 25 रिसर्चर्स की भर्ती करने जा रही है, जो अब तक का उसका सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटमेंट ड्राइव है। इस बार खासतौर पर फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai) पर रहेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च और यूनिवर्सिटी के अन्य रणनीतिक क्षेत्रों पर काम किया जायेगा। यूनिवर्सिटी की ये ग्लोबल लेवल की पहल न सिर्फ उसकी रिसर्च क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि ग्लोबल लेवल पर एजुकेशन और इनोवेशन को भी एक नई दिशा देगी।


यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर एरिक रेनस्ट्रॉम ने कहा

यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर एरिक रेनस्ट्रॉम ने बताया कि, “एक ऐसे दौर में जब स्वतंत्र रिसर्च और एजुकेशन पर दबाव बढ़ रहा है, लुंड यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को जोड़ने के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहल कर रही है। इसका मकसद युवा टैलेंट को आकर्षित करना है ताकि हम रिसर्च और एजुकेशन के लिए एक क्रिएटिव और भविष्योन्मुख माहौल बना सकें, साथ ही दुनिया के प्रतिष्ठित रिसर्चर्स को यूनिवर्सिटी से जोड़ सकें।”

यूनिवर्सिटी के फेसबुक पेज से हटानी पड़े थे सैंकड़ों कमेंट्स

ऐसे ही साल 2020 में इस यूनिवर्सिटी को अपने नाम की वजह से अपने फेसबुक पेज से सैंकड़ों कमेंट्स हटाने पड़े थे। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने बयान भी जारी किया था। बयान में कहा गया, "हमारा यह फेसबुक पेज दस साल से है और कभी-कभी कुछ देशों के छात्रों द्वारा इसे 'पुनः खोजा' जाता है जो इसे अपने दोस्तों तक फैलाते हैं। हम अच्छी तरह जानते हैं कि हमारा नाम आपके लिए मनोरंजक है और दुनिया में हज़ारों भाषाओं के साथ, निश्चित रूप से हमेशा ऐसे शब्द होंगे जो किसी अन्य भाषा में मज़ेदार लगेंगे। लुंड दक्षिणी स्वीडन में एक मध्ययुगीन शहर का नाम है। इस शब्द का अर्थ है "हरा क्षेत्र" और स्वीडिश में इसका उच्चारण उस शब्द से बहुत अलग तरीके से किया जाता है जिसे आप अपनी भाषा में सोच रहे हैं।"

बयान में आगे कहा गया, "विश्वविद्यालय का नाम शहर के नाम से आया है और स्वीडिश नाम "लुंड्स यूनिवर्सिटी" है। यह 1666 में स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय शोध विश्वविद्यालय है और दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शुमार है। फेसबुक पेज का उपयोग दुनिया भर के संभावित छात्रों के साथ संवाद करने और प्रवेश, छात्रवृत्ति और अन्य के बारे में उनके सवालों के जवाब देने के लिए किया जाता है। हर साल, हमें दुनिया भर के 170 देशों से छात्रों के आवेदन प्राप्त होते हैं जो शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आप संभावित छात्र नहीं हैं, तो हम सराहना करेंगे यदि आप अपनी टिप्पणियाँ सीधे अपने दोस्तों को लिख सकते हैं और हमारे पेज पर नहीं। पेज के एडमिन के रूप में, हमें पेज को प्रबंधनीय, प्रासंगिक और गंभीर छात्रों के सवालों के लिए उपलब्ध रखने के लिए सैकड़ों टिप्पणियों को हटाने में घंटों बिताने पड़ते हैं।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!