TRENDING TAGS :
पत्रकारिता के क्षेत्र में करना चाहते हैं कमाल तो यहां से कर सकते हैं पढ़ाई, आज से शुरु हो रही ई-काउंसलिंग
IIMC Admission 2025: आईआईएमसी(IIMC) में एमए और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं।
IIMC Admission 2025
IIMC Admission Process 2025: अगर आप पत्रकारिता में एमए या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मीडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईआईएमसी में ई-काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) ने एक एमए पाठ्यक्रम एवं पांच स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ई-काउंसलिंग प्रक्रिया आज यानि 28 मई 2025 से प्रारंभ कर दी है।
यहां से होगा रजिस्ट्रेशन
जिन अभ्यर्थियों के पास सीयूईटी-पीजी का वैध स्करो कार्ड है वह ही ई-काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य माने जायेंगे। अभ्यर्थी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) की ऑफिशियल वेबसाइट(IIMC Official Website) पर जाकर ई-काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अतिम तिथि 8 जून है।
प्रवेश प्रभारी प्रो. (डॉ.) राकेश गोस्वामी ने कहा कि पंजीकरण फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने पाठ्यक्रमों एवं परिसरों की प्राथमिकताओं को सावधानीपूर्वक भरें। फॉर्म जमा हो जाने के बाद प्राथमिकताओं में किसी भी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयनित पाठ्यक्रम की पुष्टि के लिए अभ्यर्थियों को 20,000 रुपये अग्रिम ट्यूशन शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। शेष शुल्क निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
ई-काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस
-सामान्य वर्ग- ₹1500
-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीएच- ₹1000
अन्य विषयों के अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन
प्रवेश प्रभारी प्रो. (डॉ.) राकेश गोस्वामी के अनुसार, इस वर्ष आईआईएमसी ने जन संचार एवं पत्रकारिता के अतिरिक्त अन्य विषयों से भी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए पात्र माना है। आईआईएमसी ढेंकनाल में आरंभ किए गए नये पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एवं ब्रांड मैनेजमेंट में अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि न्यू मीडिया कम्युनिकेशन नामक नए एमए कार्यक्रम में डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा (MTQP 04), कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी (SCQP 09) तथा अप्लाइड आर्ट्स (HUQP 03) जैसे विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि अंग्रेजी पत्रकारिता, हिन्दी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क तथा रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता पाठ्यक्रमों में केवल जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge