TRENDING TAGS :
Akshay Kumar बने रियल लाइफ हीरो ना केवल सैनिकों के लिए ही मंदिर, मस्जिद और अब स्टंट मैन के लिए दान
Akshay Kumar Donation: अक्षय कुमार को यदि रियल लाइफ हीरों कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि अक्षय कुमार ने स्टंट मैन के लिए ये नेक काम, जानिए अबतक कितना कर चुके हैं डोनेट
Akshay Kumar Donated For Stuntman Or Stuntwomen (Image Credit- Social Media)
Akshay Kumar Donation: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ना केवल बॉलीवुड अभिनेता ही है बल्कि वो कई लोगों के लिए रियल लाइफ हीरों भी हैं। अक्सर आपने सुना होगा कि अक्षय कुमार डिफेंस से जुड़े लोगों के लिए डोनेशन करते रहते हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि अक्षय कुमार ना केवल डिफेंस से जुड़े लोगों के लिए ही अपितु वो मंदिर, मस्जिद और अन्य कामों में भी डोनेशन करते हैं। तो वहीं इस समय अक्षय कुमार स्टंटमैन के लिए रियल लाइफ हीरो बन गए हैं। बता दे कि Akshay Kumar ने स्टंटमैन के लिए जो काम किया है वो काबिले तारीफ है। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार ने क्या किया है।
अक्षय कुमार ने स्टंटमैन के लिए किया इतना डोनेशन (Akshay Kumar Provide Health Accident Coverage To Stuntman)-
13 जुलाई को पा रंजीत की फिल्म के सेट पर स्टंटमैन एसएम राजू की दुखद मौत के बाद, अक्षय कुमार ने देशभर के स्टंटमैन और स्टंटवुमन की सुरक्षा चिंताओं को संबोधित किया। अक्षय कुमार ने भारत से लगभग 650 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के जीवन का बीमा कराया। फिल्म सेट पर एस.एम. राजू की दुखद मृत्यु से चिंतित अक्षय कुमार ने सैकड़ों क्रू सदस्यों के लिए स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा प्रदान किया है। ओएमजी 2, धड़क 2 और जिगरा में अपने काम के लिए जाने जाने वाले एक अनुभवी स्टंट पेशेवर ने अक्षय कुमार को उनके उदार कदम के लिए धन्यवाद दिया और हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "अक्षय सर का धन्यवाद, बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब बीमा के अंतर्गत आते हैं। पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल उपचार शामिल है, चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।"
बता दे कि अक्षय कुमार धार्मिक कार्यों में बहुत पैसा दिया है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के दान किया तो वहीं हाजी अली दरगाह के जीर्वोद्धार के लिए भी दान किया है। इसके अलावा कोविड-19 के समय भी उन्होंने राहत कार्यों के लिए दान दिया था। इसके साथ ही बंदरों के लिए भी अक्षय कुमार दान कर चुके हैं। अक्षय कुमार अक्सर दान करते रहते हैं। जिसकी वजह से वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा दान करने वाले एक्टर में से एक बन गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!