TRENDING TAGS :
Ankit Arora कौन हैं? जिसने Munawar Faruqui के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
Who Is Ankit Arora On Munawar Faruqui : मुन्नवर फारूकी के ऊपर उनके ही शो के एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया गंभीर आरोप वीडियो हुआ वायरल, जाने कौन हैं अंकित अरोड़ा
Munawar Faruqui Show The Society Contestants Ankita Arora Video (Image Credit-Social Media)
Ankit Arora Munawar Faruqui News: बिग बॉस विनर मुन्नवर फारूखी (Munawar Faruqui) का विवादों से पुराना नाता है। अक्सर किसी ना किसी कारणवश वो विवादों में घिर जाते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो वहीं कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर, एक बार फिर से Munawar Faruqui विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके पीछे की वजह है Munawar Faruqui के शो के एक्स कंटेस्टेंट द्वारा उनके ऊपर आरोप लगाया जाना, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
मुन्नवर फारूकी पर अंकीत अरोड़ा ने लगाया आरोप वीडियो वायरल (Ankit Arora On Munawar Faruqui Video)-
मुन्नवर फारूकी ने जबसे बिग बॉस जीता, उसके बाद उनकी पॉपुलर्टी और भी ज्यादा बढ़ गई। वो कई सारे शो का हिस्सा बने तो वहीं उन्होंने शो को होस्ट भी किया है। ऐसे ही Munawar Faruqui के शो द सोसाइटी के एक्स कंटेस्टेंट ने मुन्नवर फारूकी के ऊपर आरोप लगाया है। जिसका वीडियो अंकित अरोड़ा ने शेयर किया है। अंकित अरोड़ा मुनव्वर फ़ारूक़ी के शो "द सोसाइटी" के पूर्व प्रतियोगी है, अपने मनमुताबिक न हुए फ़ैसले से बेहद नाराज़ हैं। अब वो मुनव्वर पर अपनी हताशा और गुस्सा निकाल रहे हैं। अंकित अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर कहा- मुन्नवर फारूकी ने उनके साथ नाइंसाफी की है, उनके शो में अन्य कंटेस्टेंट ने खाना खाया या फिर कुछ भी अन्य चीजे की उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। लेकिन जैसे ही मैने खाया उसने बोला चुराकर खाया, जबकि मैनें सबके सामने खाया, भूख लगी थी। अंकित अरोड़ा ने जमकर मुन्नवर फारूकी के ऊपर आरोप लगाए हैं। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
अंकित अरोड़ा का ये वीडियो देखकर नेटिजन्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- "ये है कौन? ओवरएक्टिंग" ,तो वहीं एक यूजर ने लिखा- "इसको बादशाह ने बनाया किसने और अभिनय किया वाहा भी कर रहा था यहां भी कर रहा है पता नहीं किस बात का अहंकार था ऐसा दिखाया था कि इसको शो की जरूरत नहीं थी उसने एहसान किया है शो पे फालतू का ड्रामा"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!