×

Anupamaa Update: राही होगी प्रेग्नेंट, प्रेम का होगा माथा गरम

Anupamaa Latest Update: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में और भी धमाकेदार ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिससे जुड़ा हिंट मिल चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 8 July 2025 10:54 AM IST
Anupamaa Latest Update
X

Anupamaa Latest Update

Anupamaa Latest Update: स्टार प्लस पर आ रहा शो अनुपमा की TRP इन दिनों फिर गिर गई है, जी हां! शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, हालांकि फिर भी मेकर्स कहानी में नया-नया ट्विस्ट लाने में तनिक भी चूक नहीं रहें हैं, अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में और भी धमाकेदार ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिससे जुड़ा हिंट मिल चुका है। जहां एक तरफ राही और अनुपमा की टीम डांस कंपटीशन के लिए तगड़ी मेहनत कर रही है, वहीं अब इसी बीच राही की प्रेग्नेंसी का ट्वीट भी आ रहा है, आइए विस्तार से बताते हैं।

प्रेग्नेंट होगी राही (Raahi is Pregnant)

राही डांस कंपटीशन की तैयारी तेजी से कर रही है, मोटी बा और ख्याति की साजिशों के बाद भी प्रेम, पराग व अन्य परिवार वालों की मदद से राही डांस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं अब राही की ज़िंदगी में एक नई मुसीबत आने वाली है, जी हां! राही प्रेग्नेंट होने वाली है, राही प्रेग्नेंट है, यह बात वो किसी को नहीं बताना चाहती, क्योंकि उसे लगता है कि यदि किसी को उसकी प्रेग्नेंसी की बात पता चल गई तो वह इस डांस कंपटीशन में हिस्सा नहीं ले पाएगी, हालांकि डॉक्टर राही को अपना ध्यान रखने के लिए कहेंगे, फिर भी राही का पूरा ध्यान बच्चे पर नहीं, बल्कि डांस कंपटीशन पर होगा।


बहुत ही जल्द प्रेम को राही की प्रेग्नेंसी की बात पता चलती है, जिसके बाद उसका माथा गरम हो जाता है, वह राही पर गुस्सा भी जाहिर करता है, क्योंकि वह डांस कंपटीशन के पीछे इतनी पागल हो जाती है कि उसे अपने बच्चे की भी परवाह नहीं होती। प्रेम और राही के बीच लड़ाई हो जाती है। देखना दिलचस्प होगा कि अब राही क्या करेगी, क्योंकि उसकी डांस जर्नी के बीच उसका बच्चा जो आ गया है।

अनुपमा ने भी शुरू की डांस की तैयारी (Anupama Today Episode)

वहीं दूसरी ओर अनुपमा की डांस की टीम भी तैयार हो चुकी है, इस डांस कंपटीशन को जीतने के लिए अनुपमा ने अपना पूरा दम लगा दिया है, अनुपमा ने अपनी डांस टीम का नाम डांस रानी रखा है। डांस कंपटीशन में अनुपमा ने अपनी टीम की एंट्री भी करा दी है, मजा तो तब आएगा, जब डांस कंपटीशन में राही और अनुपमा की टीम आमने सामने होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story