TRENDING TAGS :
Chhath Song Pawan Singh घाटे चलले मोदी नीतीश,बिहार चुनाव के बीच, पवन सिंह ने बीजेपी के लिए गाया गाना
Pawan Singh Chhath Song : पवन सिंह ने बिहार चुनाव प्रचार के बीच मोदी और नीतिश कुमार के लिए छठ पूजा का गाया गाना
Chhath Song Pawan Singh Ghate Chale Modi Nitish (Image Credit-Social Media)
Chhath Song Pawan Singh: इस साल छठ पूजा की शुरूआत 25 अक्टूबर 2025 को होग। तो वहीं छठ पूजा का अंतिम दिन 28 अक्टूबर 2025 जिस दिन सूरज भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा। तो वहीं छठ पूजा बिहार, पूर्वांचल और उससे जुड़े क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है। Chhath Song में व्रती नियम-धर्म से सात्विक भोजन, अरवा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी खाया जाता है। छठ पूजा में 2025 में संकल्प नहाय-खाय पर ही लेने का विधान है। छठ पूजा के अवसपर पर घाटों से लेकर घरों तक छठ माता के गाने गाए जाते हैं। तो वहीं हर साल भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह छठ पूजा का नया गाना रिलीज करते हैं। अब पवन सिंह ने बिहार चुनाव के बीच बीजेपी के लिए गाना गाया है।
पवन सिंह ने बिहार चुनाव के बीच बीजेपी के लिए गाया छठ पूजा का गाना घाटे चललें मोदी नीतिश (Chhath Song Pawan Singh Ghate Chalalain Modi Nitish)-
पवन सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। जिस दिन से पवन सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की है। उस दिन वो काफी ज्यादा विवादों से घिरे हुए रहे हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी उनपर कई सारे आरोप लगाए हैं। जिसकी वजह से पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लड़ने से मना कर दिया था। बिहार चुनावों के बीच पवन सिंह (Pawan Singh) ने छठ माता का नया गाना रिलीज किया है। जोकि मोदी और नीतिश पर आधारित है।
Pawan Singh ने इस गाने का लिरिक्स रखा है घाटे चललें मोदी-नीतिश पवन सिंह ने गाने का पोस्टर शेयर कर कहा- जय छठी मईया
Releasing Tomorrow @09:00Am @narendramodi @bjp4india @bjp4bihar बता दे कि पवन सिंह का ये गाना कल 9 बजे तक रिलीज किया गया है। आज केवल पवन सिंह ने गाने का पोस्टर जारी किया है। पूरा गाना कल आएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



