Chandra Barot Death: बॉलीवुड में फिर छाया मातम, डॉन फिल्म के निर्देशक का निधन

Chandra Barot Death: बॉलीवुड जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है, दरअसल जाने माने फिल्म निर्देशक चंद्रा बरोट जी का निधन हो गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 20 July 2025 12:34 PM IST (Updated on: 20 July 2025 1:03 PM IST)
Chandra Barot Death
X

Chandra Barot Death (Photo- Social Media)

Don Director Chandra Barot Death: बॉलीवुड जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है, जी हां! पिछले कुछ समय से ऐसी बुरी खबरें सामने आ रहीं हैं कि मनोरंजन जगत में मातम छाया हुआ है, जहां अभी हाल ही में अभिनेता धीरज कुमार दुनिया को अलविदा कह गए, वहीं आज फिर एक दुखद खबर सामने आई है, दरअसल जाने माने फिल्म निर्देशक चंद्रा बरोट जी का निधन हो गया है, चंद्रा बरोट पिछले कुछ समय से बीमार थे, उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को उन्होंने अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया, जिसकी वजह से एक बार फिर मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट का निधन (Chandra Barot Passed Away At 86)

निर्देशक चंद्रा बरोट 86 साल के थे, मुंबई के बांद्रा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को उनकी मृत्यु हो गया। चंद्रा बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की पुष्टि की है, दीपा ने बताया कि चंद्रा बरोट पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। निर्देशक चंद्रा बरोट के निधन की खबर सुन बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया है, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स चंद्रा बरोट के निधन पर दुख जाहिर कर रहें हैं।


फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने भी डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट की मृत्यु पर दुख जाहिर किया है। फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अमिताभ बच्चन के साथ चंद्रा बरोट की एक तस्वीर शेयर की, इसके साथ उन्होंने लिखा, "डॉन के ओजी डायरेक्टर के निधन की खबर सुन सदमें में हूं, चंद्रा बरोट जी की आत्मा की शांति की कामना करता हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

डॉन फिल्म बना कर सुर्खियों में आए थे चंद्रा बरोट (Chandra Barot Film Don)

चंद्रा बरोट अपनी क्लासिक फिल्म डॉन के लिए जाने जाते हैं, जो 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म को बहुत ही अधिक प्यार मिला था, यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, यहां तक कि आज भी बहुत से दर्शकों की पसंदीदा फिल्म डॉन है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!