TRENDING TAGS :
Pawan Kalyan Film OG: पवन कल्याण की OG से इमरान हाशमी का धांसू लुक, निभाएंगे ये रोल
Pawan Kalyan Film OG: पवन कल्याण के फैंस OG फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं|
Pawan Kalyan Film OG (Photo- Social Media)
Pawan Kalyan Film OG: साउथ सिनेमा के मेगा सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण अक्सर सुर्खियों में छाएं रहते हैं, जहां अभी हाल ही में उनकी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ाया, वहीं अब वे अपनी आने वाली अगली फिल्म OG (They Call Him OG) को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, पवन कल्याण के फैंस OG फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और आज इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का धांसू लुक रिवील कर दिया गया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।
पवन कल्याण की OG में होंगे इमरान हाशमी
सुपरस्टार पवन कल्याण का आज जन्मदिन है, जी हां! साउथ सिनेमा के पॉवर स्टार कहलाने वाले पवन कल्याण आज 54 साल के हो चुके हैं, उनके खास दिन पर दुनिया भर के लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहें हैं, वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने भी पवन कल्याण को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
इमरान हाशमी अभिनेता पवन कल्याण की आने वाली मच अवेटेड फिल्म OG (They Call Him OG) का हिस्सा हैं, आज पवन कल्याण के खास दिन पर उनका धमाकेदार लुक जारी कर दिया गया है। जी हां! इमरान हाशमी ने खुद OG फिल्म से अपना धमाकेदार लुक जारी करते हुए पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई थी। इमरान हाशमी ने OG फिल्म का टीजर शेयर किया, जिसमें आप देख सकते हैं कि इमरान हाशमी किलर अंदाज में दिखाईं दे रहें हैं, वे लोगों को मारते नजर आ रहें हैं, साथ ही यह भी खुलासा कर रहें हैं कि उनके किरदार का नाम ओमी है। उन्होंने फिर पवन कल्याण को हैप्पी बर्थडे भी विश किया है। यहां देखें -
कब रिलीज हो रही फिल्म
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म OG को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। OG एक गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके राइटर और डायरेक्टर सुजीत हैं। फिल्म का निर्माण डीवीवी दानय्या ने डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। पवन कल्याण और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रीया रेड्डी, शाम और हरीश उथमन जैसे कलाकार भी हैं। ये फिल्म 25 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!