×

Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection: पवन कल्याण की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, दूसरे दिन की बंपर कमाई

Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection: आइए बताते हैं कि पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने दो दिनों में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 25 July 2025 6:31 PM IST
Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection
X

Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection (Photo- Social Media)

Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection: जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर सैयारा फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पवन कल्याण की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस (Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection) पर तहलका मचा दिया है, जी हां! पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू 24 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और यह बहुत ही जबरदस्त कलेक्शन भी कर रही है, आइए बताते हैं कि इस फिल्म ने दो दिनों में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।

हरि हर वीरा मल्लू कलेक्शन (Hari Hara Veera Mallu Day 2 Collection)

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने सिल्वर स्क्रीन पर हरि हर वीरा मल्लू के साथ वापसी की है, जिसमें बॉबी देओल भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। पवन कल्याण की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड बना लिया है, जी हां! पवन कल्याण की ये फिल्म उनके करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। बता दें कि हरि हर वीरा मल्लू फिल्म ने पहले दिन लगभग 44.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह पवन कल्याण की इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया, बता दिया है पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू फिल्म ने उनकी फिल्म वकील साब को पीछे छोड़ दिया है, वकील साब ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं अब हरि हर वीरा मल्लू उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।


पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर रही है, जी हां! इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन कल्याण और बॉबी देओल की ये फिल्म दूसरे दिन लगभग 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में दो दिनों में 70-72 करोड़ तक पहुंच सकती है, और पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!