Deshbhakti Song: स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये देशभक्ति गाने, जोश से भर उठेगा मन

Independence Day Song : स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये देशभक्ति गाने दिल हो जाएगा खुश

Shikha Tiwari
Published on: 15 Aug 2025 6:00 AM IST (Updated on: 15 Aug 2025 6:00 AM IST)
Independence Day Song
X

Deshbhakti Song (Image Credit- Social Media)

Independence Day Song: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरा देश मना रहे है. इसी दिन 1947 में हमारा देश ब्रिटिश शासन से आज़ाद हुआ था। भारत को आज़ाद हुए 78 साल हो गए हैं और भारत और उन भारतीय सैनिकों पर आधारित कई गाने बने हैं जो राष्ट्र के प्रति गर्व, एकता और प्रेम की प्रेरणा देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही देशभक्ति पर आधारित गाने लेकर आएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गाने (Independence Day 2025 Deshbhakti Song)-

ऐ मेरे वतन के लोगों (Aye Mere Watan Ke Logo Song)-


ऐ मेरे वतन के लोग

तुम बहुत लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सबका

डोल लो प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर

वीरों ने प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो -2

जो लौट के घर न आये -2

ऐ मेरे वतन के लोग

जरा आंख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनके

जरा याद करो कुर्बानी.

कंधों से मिलते हैं कंधे गाने ( Kandhon Se Milte Hain Kandhe Song)-


कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं

हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं.

अब तो हमें आगे बढ़ते है रहना

अब तो हमें साथी है बस इतना ही कहना

अब तो हमें आगे बढ़ते है रहना

अब तो हमें साथी है बस इतना ही कहना

अब जो भी हो शोला बन के पत्थर है पिघलाना

अब जो भी हो बादल बन के पर्बत पर है छाना

कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं

हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं.

कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं

हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

भारत हमको जान से प्यारा है गाना (Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai Song)-


भारत हमको जान से प्यारा है

सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है

भारत हमको जान से प्यारा है

सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है

सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है

भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है

भारत हमको जान से प्यारा है

सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है

उजड़े नहीं अपना चमन

टूटे नहीं अपना वतन

गुमराह ना कर दे कोई

बरबाद ना कर दे कोई

मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ

हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ

मिलते रहें हम प्यार से, जागो.

1 / 8
Your Score0/ 8
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!