TRENDING TAGS :
Jugnuma Review: कई सारे पुरस्कारों को जीत चुकी, मनोज बाजपेयी की रहस्यमयी फिल्म जुगनुमा कैसी है
Jugnuma Movie Review: मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
Manoj Bajpayee Jugnuma Review (Image Credit- Social Media)
Jugnuma Review In Hindi: मनोज बाजपेयी फैमिली मैन जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं। मनोज बाजपेयी की एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है। वो एक बेहतरीन एक्टर हैं। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ समय पहले ही मनोज बाजपेयी की फिल्म Jugnuma का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का नाम Jugnuma है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
जुगनुमा मूवी रिव्यू (Jugnuma Movie Review In Hindi)-
मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा (द फैबल) जिसका निर्देशन राम रेड्डी द्वारा किया गया है। इस फिल्म के हिंदी संवाद वरूण ग्रोवर द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म में प्रियंका बोस, दीपक डोबरियाल, तिलोत्तमा शोम, हीरल सिद्धू और अवन पुकोट भी प्रमुख भूमिकाओं में है। अनुराग कश्यप, वेत्री मारन, लिजो जोस पेलिसरी, नाग अश्विन और राज बी शेट्टी भी फिल्म में शामिल है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मनोज बाजपेयी, जगदीप अहलावत, अनुराग बासु, विजय को स्पॉट किया गया है।
मनोज बाजपेयी ने जुगनुमा फिल्म में देव का किरदार प्ले किया है। जोकि 1980 के दशक के हिमालय में एक बाग मालिक है। और अपने परिवार के साथ अपनी जमीन पर रहता है। एक रात उसे पता चलता है कि पास के एक जंगल के कुछ हिस्सों में आग लग गई है। और वह घटना के पीछे के रहस्य का पता लगाने में लग जाता है। जवाबों की तलाश उन्हें दबी हुई पारिवारिक सच्चाइयों और लोककथाओं की खोज की यात्रा पर ले जाती है। यह फिल्म सेल्युलाइड पर फिल्माई गई है और इसमें एक स्वप्निल, उदासीन रूप है, जो इसके दृश्यों को डिजिटल प्रारूप में फिल्माई गई फिल्मों से अलग बनाता है। फिल्म के जादुई व्यक्ति को दर्शाया गया है जिसमें एक पंख लगा हुआ है। और वो आदमी पहाड़ की चोटी से कूदता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी जगंल में लगी आग के रहस्य को कैसे सुलझाऐं ये देखने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों की तरफ रूख करना पड़ेगा।
फिल्म की कहानी काफी रोचक है। मनोज बाजपेयी की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है। तो वहीं जुगनुमा पिछले दो सालों से अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में धूम मचा रही है। इसका प्रीमियर बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ है। लीड्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कारों को जीता है और मामी मुंबई फिल्म समारोह में विशेष जूरी पुरस्कार जीती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!